FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

चौका आदारडीह में आयोजित दो दिवसीय टुसू मेला एवं हाईतिरुल बुरू में पहुंचेNews

झारखंड सरायकेला खरसावां  रिपोर्ट:बानेश्वर महतो   चौका आदारडीह में आयोजित दो दिवसीय टुसू मेला एवं हाईतिरुल बुरू में पहुंचे पूर्व जिला उपाध्य...

झारखंड सरायकेला खरसावां

 रिपोर्ट:बानेश्वर महतो  

चौका आदारडीह में आयोजित दो दिवसीय टुसू मेला एवं हाईतिरुल बुरू में पहुंचे पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक साव उर्फ माझी साव 

सरायकेला/कुकड़ु : सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड के चौका आदरडीह एवं गांव में मकर पर्व के अवसर पर दो दिवसीय टुसू मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव ने फीता काटकर किया।मेले के अंतिम दिन बंगला एल्बम की मशहूर गायिका चुमकी रानी ने अपने लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके साथ आई झूमर टीम ने एक से बढ़कर एक गीत और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को पूरी तरह उत्सवमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का जमकर आनंद उठाया।हालांकि इस वर्ष मेले में टुसू की संख्या अपेक्षाकृत कम देखने को मिली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक साव ने कहा कि टुसू मेला हमारी पारंपरिक संस्कृति का अहम हिस्सा है, जिसे सहेजकर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि संस्कृति ही हमारी पहचान है और इसे आगे की पीढ़ी तक पहुंचाना जरूरी है। वहीं पारगामा पंचायत के हाईतिरुल बुरू में देर शाम उपस्थित होकर झुमुर कलाकार दर्शक एवं आयोजक कमिटी को संबोधित किया तथा संबोधन में झारखंड को पहचान बनाए रखने के लिए इस तरह का आयोजन आगे और भव्य रूप से करने को कहा।
मौके पर ग्राम प्रधान रघुबर कुमार, अभिराम बनर्जी, कालोबरन सिंह मुंडा, पंचायत समिति सदस्य मंगल सिंह मुंडा, डॉ. दिलीप कुमार, रमेश गोप, गणेश महतो, राहिन महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व दर्शक उपस्थित हुए।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close