घटनास्थल पर पहुंची पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, लोगों के साथ उनकी मांगों को लेकर है तटस्थ बरवाडीह में हाईवा की चपेट में आने से महिला की मौत, मु...
घटनास्थल पर पहुंची पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, लोगों के साथ उनकी मांगों को लेकर है तटस्थ
बरवाडीह में हाईवा की चपेट में आने से महिला की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम.
Barkagaon Hazaribagh
Ashok Banty Raj
सुबह करीब 5 बजे बरवाडीह क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेतरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक हाईवा वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को 14 मील के पास सड़क पर रखकर जाम कर दिया है। परिजन मृतका के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सूत्रों के अनुसार, हाईवा वाहन बरवाडीह में तेल बेचने आया था और तेल बेचकर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। इसी दौरान हाईवा ने तेतरी देवी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था और मुआवजे को लेकर बातचीत चल रही थी।




No comments