FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

स्पेशल पेरेंट्स टीचर मीटिंग कुकड़ु जे बी ए वी में संपन्नNews

 झारखंड सरायकेला खरसावां   रिपोर्ट:बानेश्वर महतो स्पेशल पेरेंट्स टीचर मीटिंग कुकड़ु जे बी ए वी में संपन्न सरायकेला/कुकड़ु: सरायकेला खरसवां ...


 झारखंड सरायकेला खरसावां 

 रिपोर्ट:बानेश्वर महतो

स्पेशल पेरेंट्स टीचर मीटिंग कुकड़ु जे बी ए वी में संपन्न


सरायकेला/कुकड़ु: सरायकेला खरसवां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुकड़ु स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में आयोजित विशेष अभिभावक संग शिक्षिका की बैठक संपन्न हुए। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो,प्रखण्ड प्रमुख प्रतिमा वाला सिंह पातर एवं शिक्षा विभाग के बी पी एम कुकड़ु द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।अतिथियों का स्वागत मुख्य द्वार से छात्राओं के द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए किया गया एवं छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, उपस्थिति, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तथा भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई एवं शिक्षिका तथा अविभावक के बीच सीधा संवाद किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं छात्राओं की निरंतर प्रगति में सहयोग देने वाले सभी अभिभावकों को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम स्थल पर प्रसन्नता का माहौल रहा।
विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि अभिभावक-शिक्षक संवाद से छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। वहीं अतिथियों ने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था व छात्राओं के अनुशासन की सराहना की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में वॉर्डन सह शिक्षिका पूजा होता झारखंड आंदोलनकारी सह समाजसेवी सुनील कुमार महतो,विद्यालय के शिक्षिकाएं एवं सैकड़ों अभिभावकगण उपस्थित थे।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close