FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

पगार OP थाना परिसर में सरस्वती पूजा पर शांति समिति की बैठक।

पगार OP थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक।   केरेडारी हजारीबाग  केरेडारी पगार ओपी थाना प्रभारी दिनेश कुमार मंडल के अध्...

पगार OP थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक।
 

केरेडारी हजारीबाग 


केरेडारी पगार ओपी थाना प्रभारी दिनेश कुमार मंडल के अध्यक्षता मे सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं आम नागरिकों ने उपस्थित होकर सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रस्ताव रखा कि भड़काऊ गाना नहीं मां सरस्वती की पूजा में धार्मिक गाने ही बजे। नशा मुक्त पूजा एवं जुलूस होनी चाहिए। थाना प्रभारी दिनेश कुमार मंडल ने कहा सोशल मीडिया के अफवाह पर ध्यान नहीं दें उसमें अधिकांश एडिटिंग किया रहता है। वही 1-2 बजे तक स्कूल बाकी अखाड़े को 2-5 बजे तक जुलूस निकालना है।  और 9 बजे रात्रि तक प्रतिमा को विसर्जित कर दे।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close