विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कमांडो ट्रायल संपन्न Padma Hazaribagh पद्मा, हजारीबाग। 'मां विंध्यवासिनी कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन...
विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कमांडो ट्रायल संपन्न
Padma Hazaribagh
पद्मा, हजारीबाग। 'मां विंध्यवासिनी कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन' में आयोजित 'विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर्गत महाविद्यालय ट्रायल, महिला-पुरुष, 2025-26' जारी रहा। कार्यक्रम के समापन सत्र में बतौर विशेष अतिथि निदेशक, खेल, विभावि डॉ राखो हरि तथा वित्त अधिकारी विभावि प्रो. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने शिरकत किया, जिनको महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चेतलाल प्रसाद तथा प्रबंधन के अधिकारी गण डॉ अनूप कुमार मेहता, डॉक्टर हरि कुमार, श्री अजीत कुमार तथा श्री रवि प्रकाश ने बुके, शाॅल, तथा मोमेंटो देखकर सम्मानित किया, साथ ही प्रो. रखो हरी ने आयोजन सचिव, प्रो. अविनाश कुमार को सम्मानित किया।
विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर निर्देशक खेल, विभावि ने खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय के सकारात्मक रुख से रूबरू कराया तथा प्रो. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय विश्वविद्यालय के अंग एवं उनके खेल विकास के लिए विश्वविद्यालय तत्पर है।
टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में रौशन चौहान, अंकिता कुमारी, निरंजन यादव तथा साक्षी सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दो दिवसीय कार्यक्रम का संचालन प्रो. जितेंद्र झा तथा धन्यवाद व्यापक प्रोफेसर शनिदेव कुमार किया। ट्रायल विभिन्न वर्ग के प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागी पुरुषों को राष्ट्रीय स्तर पर जालंधर, पंजाब तथा महिला प्रतिभागियों को बालासोर, उड़ीसा में प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100



No comments