त्रिवेणी सैनिक इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी ट्रेनिंग ग्राउंड में पासिंग आउट परेड का आयोजन। Barkagaon/Hazaribagh हजारीबाग के पकरी बरवाडीह खनन परि...
त्रिवेणी सैनिक इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी ट्रेनिंग ग्राउंड में पासिंग आउट परेड का आयोजन।
Barkagaon/Hazaribagh
हजारीबाग के पकरी बरवाडीह खनन परियोजना के त्रिवेणी सैनिक इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी ट्रेनिंग ग्राउंड में एक शानदार पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जो एक यादगार अवसर बन गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीईआइपीएल के डायरेक्टर के.विष्णुवर्धन थे। कार्यक्रम की शुरुआत में, सीईओ कोल माइनिंग ने पुष्प का पौधा भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली और सर्वश्रेष्ठ ड्रिल प्रदर्शन करने वाले पुरुष और महिला जवानों को सम्मानित किया। मीणा जग्गा ने प्रथम, उर्मिला कुमारी ने द्वितीय और अमर कुजूर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें शील्ड प्रदान की गई। अपने संबोधन में, उन्होंने उत्कृष्ट आयोजन के लिए सभी जवानों और विशेष रूप से डीजीएम सुरक्षा कमलेंद्र कुमार नीरज के प्रयासों और कुशल नेतृत्व की सराहना की।
उन्होंने इस मौके पर 21 पुरुष सुरक्षाकर्मी और 10 महिला सुरक्षाकर्मी की नवनियुक्त टीम की भागीदारी को त्रिवेणी सैनिक के सुरक्षा विभाग के लिए ऐतिहासिक कदम और गर्व का पल बताया,उन्होंने सभी जवानों से अपनी ड्यूटी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाने हेतु प्रोत्साहित किया और कहा कि उनके इस प्रयास से कंपनी का मिशन सफलता की ओर अग्रसर है। उन्होंने 45 दिनों की कठोर ट्रेनिंग के सफल आयोजन के लिए ट्रेनिंग टीम के सदस्यों को भी बधाई दी। मुख्य अतिथि ने नवनियुक्त जवानों को संबोधित करते हुए इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि परियोजना प्रभावित युवक और युवतियां कंपनी की सुरक्षा यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं, जो एक सफल शुरुआत का प्रतीक है।उन्होंने सभी जवानों और अधिकारियों से कंपनी के प्रदर्शन में महत्वपूर्ण योगदान देने की उम्मीद जताई। सीईओ कोल माइनिंग ने इस मौके पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने परियोजना प्रभावित युवाओं और युवतियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में इसे एक बेहतरीन कदम करार दिया। इस मौके पर सीईओ माइनिंग ने कहा कि हम जीवन में तभी आगे बढ़ सकते हैं जब हम अनुशासित हों, उन्होंने सभी नवनियुक्त कैडेट्स को अपने जीवन में अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कमलेंद्र कुमार नीरज ने बताया कि नवनियुक्त जवान पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट और पकरी बरवाडीह (वेस्ट )परियोजना में नियुक्त किए जाएंगे। कार्यक्रम में मौजूद त्रिवेणी सैनिक के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने जवानों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100







No comments