मां विंध्यवासिनी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 'क्रिसमस' समारोह पदमा हजारीबाग अशोक बंटी राज पदमा, हजारीबाग। माँ विन्ध्यवासिनी ...
मां विंध्यवासिनी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 'क्रिसमस' समारोह
पदमा हजारीबाग
अशोक बंटी राज
पदमा, हजारीबाग। माँ विन्ध्यवासिनी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम से रंगारंग कार्यक्रम सहित शानदार क्रिसमस समारोह आयोजित हुआ। प्रो. अविनाश कुमार तथा प्रो. अंशु रोशलीन लकड़ा के द्वारा समन्वित कार्यक्रम का आरंभ क्रिसमस सॉन्ग से हुआ, कार्यक्रम में उपस्थिति संस्था के निदेशक रवि प्रकाश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यीशु द्वारा विश्व को शांति एवं भाईचारा का संदेश वर्तमान समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, यह भी कहा कि हमें धैर्यपूर्वक जीवन में आने वाली विभिन्न परिस्थितियों में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रयास करना चाहिए। प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गायन, झूमर तथा भाषण द्वारा कार्यक्रम अत्यंत मनोरम एवं आकर्षक रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100







No comments