NTPC जागृति महिला संघ के अध्यक्षा द्वारा बच्चों के बीच सोलर लैंप का किया गया वितरण। हजारीबाग/झारखंड NTPC पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्...
NTPC जागृति महिला संघ के अध्यक्षा द्वारा बच्चों के बीच सोलर लैंप का किया गया वितरण।
हजारीबाग/झारखंड
NTPC पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट के महिला संघ के अध्यक्षता अनीता दास ने आरसी मिशन स्कूल जमुवारी में पहुंचकर बच्चों के बीच रूबरू हुई साथ ही क्लास नर्सरी से लेकर 10वीं वर्ग के बच्चों के बीच पढ़ाई संबंधी बातें की श्रीमति दास ने बच्चों को अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है जो आदमी अपने बच्चे बच्चियों को ईमानदारी और सच्चाई के साथ विद्या ग्रहण करा रहें है। सचमुच में अच्छा नागरिक बनेगा मेरा मानना है कि यह जीवन में बार-बार लौटकर नहीं आता है एक बार ही आता है इसलिए बच्चे अपना अधिक समय पढ़ाई में दे।
और पढ़कर देश के एक अच्छा नागरिक बने जैसे डॉक्टर इंजीनियर वकील पुलिस और अन्य प्रकार के देश में अधिकारी हैं।उसे तरफ बने और देश की सच्चा सेवा करें। यही कामना करती हूं। एनटीपीसी कोल खनन परियोजना के माध्यम से जो यह सोलर लैंप दे रहे हैं। यह आप लोग अच्छे भविष्य अच्छे शिक्षक के लिए दे रहे हैं ताकि आप लोग बिजली के आभाव में आप लोग अच्छा पढ़ाई कर सके स्कूल से जो आप लोग को होमवर्क दिया जाता है उसको समय पर पूरा कर सके। इस सोलर लैंप वितरण के दौरान स्कूल के फादर लिविंग नायक कुसुंबा पंचायत के पूर्व मुखिया पति समाजसेवी तुलसी प्रसाद कुशवाहा स्कूल के शिक्षक गण उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments