जागृति महिला संघ’ द्वारा ग्रामीण महिलाओं को मशरूम उत्पादन किट किया वितरित बड़कागांव हजारीबाग NML की पकरी बरवाडीह एवं बादम कोयला खनन परियोजन...
बड़कागांव हजारीबाग
NML की पकरी बरवाडीह एवं बादम कोयला खनन परियोजनाओं की स्वयंसेवी संस्था ‘जागृति महिला संघ’ द्वारा आज ग्रामीण महिलाओं को मशरूम उत्पादन किट वितरित की गई। यह कार्यक्रम ढेंगा स्थित मशरूम उत्पादन केंद्र में आयोजित किया गया, जहां संघ की अध्यक्षा अनिता दाश ने आसपास के गांवों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ये किट सौंपीं। यह पहल हाल ही में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना द्वारा शुरू किए गए ‘सक्षम आजीविका मिशन’ के अंतर्गत की गई है, जिसका उद्देश्य परियोजना प्रभावित ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्रदान कर सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। अजीविका मिशन के पहले चरण में ढेंगा गांव में मशरूम उत्पादन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, जिसके तहत ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण एवं आवश्यक तकनीकी सहायता प्रदान की जा रही है ताकि वे मशरूम उत्पादन से स्थायी आय अर्जित कर सकें। यह कार्यक्रम एनटीपीसी की सतत विकास और सामुदायिक सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता का एक और सशक्त उदाहरण है।
No comments