FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

ईचागढ़:कुड़मी संस्कृति विकास समिति द्वारा रक्त दान शिविर माधुरी नर्सिंग होम मिलनचौक में संपन्नNews

सरायकेला खरसावां झारखंड  रिपोर्ट:बानेश्वर महतो  ईचागढ़:कुड़मी संस्कृति विकास समिति द्वारा रक्त दान शिविर माधुरी नर्सिंग होम मिलनचौक में संपन...


सरायकेला खरसावां झारखंड

 रिपोर्ट:बानेश्वर महतो 

ईचागढ़:कुड़मी संस्कृति विकास समिति द्वारा रक्त दान शिविर माधुरी नर्सिंग होम मिलनचौक में संपन्न

सरायकेला/ईचागढ़: सरायकेला खरसवां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ प्रखंड के मिलनचोक स्थित माधुरी नर्सिंग होम में कुड़मी संस्कृति विकास समिति के बैनर तले व्यवसायिक सुरक्षा समिति मिलन चौक द्वारा वीर शहीद अजित महतो एवं धनंजय महतो के स्मरण में एक दिवसीय रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक रक्त दाताओं को एक एक हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। वही वाहन चलाते वक्त सदैव हेलमेट पहनने का शपथ भी दिलाया गया।ग्रामीण क्षेत्र में दूसरीवार इस तरह के शिविर का आयोजन बृहत रूप से सम्पन्न हुआ।लोगों ने काफी उत्सुकता के साथ रक्त दान किया वहीं 19 वर्ष के किशोर से लेकर 60 साल के बुजुर्ग ने भी इस महादान में अपना सहयोग किया।कुल 61 रक्तदाताओं ने इस रक्तदान शिविर में रक्त दिया और जरूरतमंद व्यक्तियों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने में अपना सहयोग किया। 
वहीं ब्लॉडमेन के नाम से प्रसिद्ध कुड़मी विकास समिति के संस्थापक स्वपन कुमार महतो ने कहा कि रक्त दान करने से इंसान को किसी प्रकार का कोई भी शारीरिक हानि नहीं होती है तथा रक्तदान करने से शरीर में रक्त बनाने की क्षमता में वृद्धि होती है।इसीलिए मनुष्यों को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए जिससे कि उनके द्वारा दिया गया रक्त से किसी आवश्यक व्यक्तियों का जान बचाया जा सके।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा झारखंड, बंगाल एवं उड़ीसा तीनों राज्य में इस तरह का रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त संग्रह किया जाता है।उनके द्वार बताया गया कि जिस किसी जगह में शिविर का आयोजन किया जाता है वहां का क्षेत्रीय लोगों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाता है एवं उस क्षेत्र के जिस किसी व्यक्ति का रक्त की आवश्यकता होने पर डॉक्टर द्वारा रक्त के लिए आवश्यक पर्ची डालने मात्र से ही चंद मिनटों में मरीज को रक्त उपलब्ध कराया जाता है।
मौके पर माधुरी नर्सिंग होम के संस्थापक शिष्टिधर महतो,डॉ मुकेश कुमार महतो,समाजसेवी राम प्रसाद महतो,आदिवासी कुड़मी समाज के ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष भूतनाथ महतो उर्फ भोला, द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला के उपाध्यक्ष, सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार अरुण माझी सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close