छठ की पूर्व संध्या पर तालाब में नहाने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत। Keredari Hazaribagh केरेडारी थाना क्षेत्र के बेला गांव में छठ पूजा की...
छठ की पूर्व संध्या पर तालाब में नहाने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत।
Keredari Hazaribagh
केरेडारी थाना क्षेत्र के बेला गांव में छठ पूजा की पूर्व संध्या पर रविवार को तालाब में नहाने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। बताया जाता है कि छठ पर्व की तैयारी के क्रम में दोनों बच्चियां गांव के तालाब में नहाने गई थीं। नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से दोनों गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं।
आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिली। परिजन तत्काल दोनों बच्चियों को तालाब से निकालकर केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल पहुंचने पर वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे, जिसके कारण तत्काल इलाज नहीं हो सका। बाद में परिजनों ने दोनों बच्चियों को बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. अविनाश कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चियों की पहचान रूपा तिवारी (12 वर्ष), पिता रवि तिवारी, और गुनगुन कुमारी (11 वर्ष), पिता अनिल तिवारी, निवासी बेला गांव के रूप में की गई है। परिजनों का कहना है कि अगर केरेडारी अस्पताल में डॉक्टर समय पर मौजूद होते तो दोनों बच्चियों की जान बच सकती थी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे बेला गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव में छठ की खुशियां मातम में बदल गई।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100




No comments