FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

भू रैयत विस्थापित प्रभावित विकास समिति पांडु के तत्वधान में फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू।

भू रैयत विस्थापित प्रभावित विकास समिति पांडु के तत्वधान में फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू।   केरेडारी संवाददाता  केरेडारी : भू रैयत विस्थापित प्रभा...

भू रैयत विस्थापित प्रभावित विकास समिति पांडु के तत्वधान में फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू।


 केरेडारी संवाददाता 


केरेडारी : भू रैयत विस्थापित प्रभावित विकास समिति पांडु के तत्वधान में तरहेसा फुटबॉल मैदान में 25 अक्टूबर दिन शनिवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में बीजीआर जीएम श्रीनिवास राव पांडु मुखिया सकीबा खातून उपस्थित थे।खेल का उद्घाटन बीजीआर के प्रोजेक्ट हेड श्रीनिवास राव ने फुटबॉल को किक मारकर का किया। इस दौरान बीजीआर प्रोजेक्ट हेड श्रीनिवास राव ने कहा कि बीजीआर इंफ्रा केरेडारी कोल माइंस के विस्थापित प्रभावित क्षेत्र में सीएसआर मद से कई ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिससे क्षेत्र व क्षेत्र वासियों का विकास सुनिश्चित हो। साथ ही कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता और खेल के क्षेत्र में भी युवा करियर बना सकते हैं। वहीं पांडु मुखिया सकीबा खातून ने अपने संबोधन में इस तरह के आयोजन के लिए बीजीआर प्रबन्धन और आयोजक समिति का आभार व्यक्त किया।

 वहीं आयोजक समिति के मो सफर रजा ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल को बढ़ावा देने के लिए बीजीआर प्रबंधन का आभार जताया। उद्घाटन मैच केरेडारी और टुंडा फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। मौके आयोजन समिति अध्यक्ष मो सफर रजा सचिव रामचंद्र दास कोषाध्यक्ष राहुल कुमार दास उपाध्यक्ष संजय महतो मो संजर मो नौशाद मो इरफान कुलेश्वर ठाकुर समेत आयोजक समिति के सदस्य बीजीआर प्रबंधन के कर्मी दोनों टीमों के खिलाड़ी और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close