केरेडारी कोयला खनन कम्पनियों में धमकी देने वाले 02 टीएसपीसी गिरफ्तार। केरेडारी हजारीबाग हजारीबाग जिले के केरेडारी पगार ओपी थाना क्षेत्र अ...
केरेडारी कोयला खनन कम्पनियों में धमकी देने वाले 02 टीएसपीसी गिरफ्तार।
केरेडारी हजारीबाग
हजारीबाग जिले के केरेडारी पगार ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पचड़ा जंगल से SP अंजनी अंजन सिंह को गुप्त सूचना मिली थी। की केरेडारी थाना (पगार ओपी) क्षेत्र अंतर्गत पचड़ा जंगल में प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन के दस्ता के कुछ सदस्य किसी घटना को अंजाम देने हेतु भ्रमणशील है। इस पर हजारीबाग पुलिस कप्तान अंजनी अंजन सिंह ने एक टिम गठित कर बड़कागांव SDPO पवन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार, पगार ओपी प्रभारी दिनेश कुमार मंडल, एवं थाना सशस्त्र बल शामिल हैं। जब लगभग रात्रि 9:30 बजे छापामारी दल पचड़ा जंगल पहुंचे तो देखा कि तीन व्यक्ति में बैठे हुए हैं उसके नजदीक पहुँचने पर तीनो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर दौड़ा कर दो व्यक्ति को पकड़ लिया गया। जिसमें प्रदीप कुमार गंझु उम्र 28 वर्ष, पिता स्व० भोला गंझु पता-ग्राम लुकुईया, थाना-कुन्दा जिला-चतरा। विनय कुमार, उम्र 27 वर्ष पिता काली साव, ग्राम पचड़ा, थाना केरेडारी (पगार ओपी) जिला हजारीबाग निवासी हैं। वही एक अन्य व्यक्ति अंधेरे के लाभ उठा कर भागने में सफल रहा। भागे हुए व्यक्ति का नाम पता पुछने पर इनके द्वारा उसका नाम बिगा पासवान उर्फ बुढ़उ, पिता-जागेश्वर पासवान, ग्राम जोरदाग, थाना केरेडारी (पगार ओपी) जिला-हजारीबाग बताया। उनकी तलाशी लेने पर इनके पास से पीएलएफआई संगठन के पर्चा, पोस्टर, राउटर तथा मोबाईल पाया गया। तत्पश्चात छापामारी टीम के द्वारा आवश्यक पूछ-ताछ हेतु थाना लाया गया। पुलिस बल के द्वारा कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर इनके द्वारा यह बताया गया कि हमलोग प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन के सदस्य हैं। और पुर्व में हमलोंगों के द्वारा केरेडारी (पगार ओपी) थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत विभिन्न कोयला खनन कम्पनियों एनटीपीसी के एमडीओ ऋत्विक, एवं बीजीआर तथा सीसीएल के एमडीओ चन्द्रगुप्त के जीएम को कई बार लेवी मांगने हेतु धमकी भरा मैसेज एवं कॉल किए है। फिलहाल दो सदस्य को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है और आगे छानबीन जारी है। आगे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि दिनांक 20/21.09.2025 की रात्रि पगार ओपी थाना क्षेत्र में पीएलएफ का धमकी भरा पर्चा कम्पनी के क्षेत्र में साटे थे। एवं कम्पनी के अधिकारियों को धमकी भरा मैसेज एवं कॉल किए थे। इसी के आलोक में 27 अक्टूबर को अभियान चलाया गया जिसमें दो सदस्य को पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा गया। वही दोनो अभियुक्तों के पास से कुल 12 पीस पीएलएफआई का पर्चा तथा एक हस्तलिखित पीएलएफआई का पोस्टर जिसमें धमकी भरा संदेश लिखा हुआ। तीन एन्ड्रोयड सेट मोबाईल एवं राउटर। एक पल्सर मोटरसाईकल रजि न०- जेएच 02 एएस 8160, पुलिस ने समान बरामदी की है।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100



No comments