हजारीबाग गौशाला में धूमधाम से संपन्न हुआ गोपाष्टमी मेला रिमझिम बारिशों के बीच गौभक्तों ने की गौमाता की सेवा, श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा ...
हजारीबाग गौशाला में धूमधाम से संपन्न हुआ गोपाष्टमी मेला
रिमझिम बारिशों के बीच गौभक्तों ने की गौमाता की सेवा, श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा वातावरण
गोपाष्टमी हमारी संस्कृति और सेवा भाव का प्रतीक है। गौमाता की सेवा से ही समाज में करुणा, सद्भाव और समर्पण की भावना प्रबल होती है : करण जायसवाल
Hazaribagh/Jharkhand
शहर से लगभग पाँच किलोमीटर दूर स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित हजारीबाग गौशाला परिसर में गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर एक भव्य मेले का आयोजन किया गया। हल्की रिमझिम बारिश के बावजूद सुबह से ही श्रद्धालुओं और गौभक्तों की भीड़ गौशाला परिसर में उमड़ पड़ी। वातावरण में जय गौ माता की के जयघोष गूंज रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत राधा-कृष्ण मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ हुई। तत्पश्चात शहर के गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के बाद उपस्थित भक्तों ने गौमाता को चोकर, गुड़, रोटी सहित अन्य सामग्री खिलाकर गौसेवा का पुण्य प्राप्त किया। गौशाला परिसर को इस अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया था। रंगीन झालरों, फूलों की मालाओं से सजे गौशाला परिसर की रौनक देखते ही बनती थी। भक्तजन पूरे भाव से गौमाता की परिक्रमा करते हुए भक्ति और सेवा में लीन दिखाई दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी संयोजक बजरंग अग्रवाल को दी गई थी। उनके नेतृत्व में पूरी टीम ने महीनों की तैयारी के बाद इस आयोजन को भव्य रूप प्रदान किया। मेले में शामिल होने आए अतिथियों का स्वागत गौशाला समिति के पदाधिकारियों द्वारा अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया। गोपाष्टमी मेले में झारखंडी और भारतीय पारंपरिक व्यंजनों के अनेक स्टॉल लगाए गए थे। लोगों ने यहाँ जलेबी, चाऊमीन और अन्य व्यंजनों का आनंद लिया। बच्चों और युवाओं के लिए खेलकूद, झूले, गुब्बारे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी व्यवस्था थी, जिससे पूरा वातावरण उल्लासमय बना रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100







No comments