FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

NTPC बादम कॉल खनन परियोजना में मुआवजा भुगतान शिविर में ग्रामीणों के द्वारा पत्थरबाजी,

NTPC बादम कॉल खनन परियोजना में मुआवजा भुगतान शिविर में ग्रामीणों के द्वारा पत्थरबाजी, NTPC जीएम समेत  कई अधिकारी घायल , वाहन भी क्षतिग्रस्त ...

NTPC बादम कॉल खनन परियोजना में मुआवजा भुगतान शिविर में ग्रामीणों के द्वारा पत्थरबाजी,


NTPC जीएम समेत  कई अधिकारी घायल , वाहन भी क्षतिग्रस्त


पथराव में दो दर्जन से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त,आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर, उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक बड़कागांव पहुंचकर लिया जायजा।


बड़कागांव/हजारीबाग 


बड़कागांव :- NTPC बादम कोल ब्लॉक अंतर्गत मौजा अम्बाजीत में अर्जित की जा रही भूमि का मुआवजा भुगतान के लिए मंगलवार को एनटीपीसी बादाम कोल ब्लॉक के लिए मोहगाई कला पंचायत भवन में मुआवजा राशि भुगतान शिविर आयोजन पर ग्रामीणों के द्वारा जाम कर पत्थरबाजी हुई।  आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासनिक एवं NTPC के अधिकारी पर हमला बोलते हुए जमकर पत्थर बाजी करते हुए मारपीट किया गया। साथ ही साथ प्रशासन एवं कंपनी के लगभग दो दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त पहुंचाया गया।

इस मारपीट में बड़कागांव के अंचलाधिकारी मनोज कुमार, बादम कोल ब्लॉक के महाप्रबंधक अरुण सक्सेना डीजीएम बदरुद्दीन अंसारी, सुरजीत चौधरी, मंजूनाथ, भू अर्जन कार्यालय के विशाल कुमार, अमीन जाकिर हुसैन घायल हो गए। घायलों में अंचल अधिकारी मनोज कुमार डीजीएम बदरुद्दीन अंसारी, भू अर्जन के विशाल कुमार, अमीन जाकिर हुसैन को बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया। वहीं महाप्रबंधक अरुण सक्सेना, सुरजीत चौधरी एवं मंजूनाथ एनटीपीसी सीकरी साइट स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद हजारीबाग रेफर किए गए। यह घटना बड़कागांव प्रखंड के महुगाईकला पंचायत के शुकुल खपिया स्थित पंचायत सचिवालय के समीप घटित हुई। बताया जाता है कि हजारीबाग उपायुक्त भू अर्जन कार्यालय के पत्रांक 1834 दिनांक 7 अगस्त 2025 के आलोक मे 12 अगस्त 2025 को NTPC बादम कोल परियोजना अंतर्गत पंचायत महुगांईकला के मौजा अंबाजीत  में अर्जित की जा रही भूमि का मुआवजा भुगतान के लिए शिविर का आयोजन बड़कागांव अंचल कार्यालय में स्थल निर्धारित की गई थी। इसी के आलोक में परियोजना पोषक क्षेत्र सैकड़ों ग्रामीण बड़कागांव प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष पहुंचकर शिविर का विरोध करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने  प्रशासन हो या एनटीपीसी हो  किसी  को  अंचल कार्यालय भवन में घुसने नहीं दिया। हालात को देखते हुए प्रशासन ने शिविर स्थल को स्थानांतरित करते हुए महुगाई कला पंचायत भवन में शिविर  लगाया गया।

तभी  प्रखंड सह आंचल कार्यालय परिसर से ग्रामीण प्रस्थान कर सभी महुगांईकलां पंचायत सचिवालय पहुंचे। प्रशासनिक पदाधिकारी के अनुसार भीड़ पहुंचते ही ग्रामीण प्रशासनिक एवं एनटीपीसी अधिकारी को देखकर विरोध में नारेबाजी करने लगे। स्थल पर ढेर बालू को उड़ाना शुरू कर दिए। तत्पश्चात पास के बंगला ईट भट्टे के टुकड़े से पथराव शुरू कर दिया गया, जिसके कारण कई अधिकारी सहित दो दर्जन से अधिक प्रशासनिक एवं कंपनी के अधिकारी घायल एवं चोटिल हो गए। उक्त शिविर में जिला भू अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार भी चोटिल हुए हैं। साथ ही साथ भू अर्जन पदाधिकारी, बड़कागांव पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार, अंचल अधिकारी मनोज कुमार बड़कागांव थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता, डाडीकला प्रभारी सहित एनटीपीसी एवं प्रशासन के लगभग दो दर्जन वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।


घटना के बाद कई अधिकारी खेत बधार से गिरते-पड़ते वहां से भाग निकले। इधर  ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही हम लोग शिविर स्थल पर पहुंचकर नारेबाजी शुरू किया कि पुलिस ने लाठी चार्ज शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह,पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, अनुमंडल अधिकारी बैजनाथ कामती, बड़कागांव प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल सहित अन्य अधिकारी बड़कागांव थाना एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घटना की जायजा ली। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को कई तरह का दिशा निर्देश दी गई। सूत्र बताते हैं कि मुआवजा शिविर स्थल का बदलाव करना प्रशासन एवं कंपनी के अधिकारियों को महंगा पड़ा। यदि प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से स्थल का बदलाव नहीं किया जाता तो लोग सिर्फ अपना विरोध जताकर चल जाते। सूत्र बताते हैं कि कंपनी के पक्ष के लोग सुरक्षा देने की गारंटी पर जब जब स्थल चयन किया गया तब तब प्रशासन एवं कंपनी के अधिकारियों को कोप का भाजन बनना पड़ा। प्राप्त सूत्रों के अनुसार शिविर स्थल पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार अंचल अधिकारी मनोज कुमार महाप्रबंधक अरुण सक्सेना, बड़कागांव पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी ग्रामीणों का कोप का भाजन बनें। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर ललित कुमार, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता, अंचल निरीक्षक नवल किशोर प्रसाद, एनटीपीसी के एमडीओ कंपनी के बीजीआर के महाप्रबंधक सहित जिला, प्रखंड एवं कंपनी के अधिकारी बड़ी संख्या में पहुंचे थे।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close