FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

छठ महापर्व पर समाजसेवी बालेश्वर साव ने किया पुजा सामग्री वितरण।

छठ महापर्व पर समाजसेवी बालेश्वर साव ने किया पुजा सामग्री वितरण।  केरेडारी हजारीबाग  केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बारियातु के छठ म...

छठ महापर्व पर समाजसेवी बालेश्वर साव ने किया पुजा सामग्री वितरण। 


केरेडारी हजारीबाग 


केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बारियातु के छठ महापर्व के अवसर पर समाजसेवी सह अगामी मुखिया प्रत्याशी बालेश्वर साव के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नारियल फल अगरबती आदि छठव्रतियों के बीच पुजा सामग्री वितरण किया गया। बता दे  छठव्रतीयों ने जल में खड़े होकर भगवान भास्कर से विनती करते हुए अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य सोमवार के संध्या में डूबते सूर्य देव को छठव्रतीयों ने अर्द्ध दिया। वही मंगलवार सुबह उगते सूर्य देव को अर्द्ध दिया, और आरोग्य समृद्धि आदि की मंगलकामना करते हुए विनती की, इसी के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया।

इस दौरान समाजसेवी बालेश्वर साव के द्वारा अपने आवास के समीप फल दूध नारियल वितरण किया। और छठव्रतीयों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान समाजसेवी बालेश्वर साव एवं उनके धर्म पत्नी सरिता देवी, पुत्र विमल कुमार सहित किशोर राणा जीबलाल साव मौजूद रहे। इस अवसर पर अगामी मुखिया प्रत्याशी सह समाजसेवी बालेश्वर साव ने कहा कि छठ महापर्व हमारे लोक जीवन की आत्मा है, जो सामाजिक एकता, स्वच्छता और अनुशासन का अद्भुत संदेश देता है। साथ ही उन्होंने कहा कि छठ महापर्व आस्था एवं स्वच्छता का प्रतीक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के सेवा-भाव, समर्पण और अनुशासन की भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में आपसी सहयोग, श्रद्धा और लोक-आस्था की भावना को और सशक्त बनाते हैं।
उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा सहयोग किया गया सभी सदस्यों के निस्वार्थ सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके प्रयास से श्रद्धालुओं को सहजता और सुविधा मिल रही है। अंत में समाजसेवी बालेश्वर साव ने समस्त क्षेत्रवासियों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं दी।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close