खंभे पर जले तार को समाजसेवी सुबोध साव ने निजी खर्च से करवाया मरम्मत। केरेडारी/हजारीबाग केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कंडाबेर...
खंभे पर जले तार को समाजसेवी सुबोध साव ने निजी खर्च से करवाया मरम्मत।
केरेडारी/हजारीबाग
केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कंडाबेर मां अष्टभुजी मंदिर मुख्य द्वार रमजान मियां घर के समीप पुल के पास बिजली खंभे का तार जल जाने से चार दिनों से मोहल्ला के लोगों को अंधेरे के सामना करना पड़ रहा था। दिन शनिवार को मुहल्ले के ग्रामीणों ने समाजसेवी सुबोध साव को सुचना दिया। सुचना पाते स्थल पहुंच कर सुबोध साव ने अपनी तात्पर्यता दिखाते हुए बिजली विभाग को सुचना दिया। और बिजली मिस्त्री को बुला कर सुबोध साव ने अपने निजी खर्च से जले हुए तार को मरम्मत करवाया। जो चार दिनों से बंद पड़े घरों में बिजली से पढ़ाई करने में बच्चों को काफी परेशानी हुई। अब बिजली मरम्मत हो जाने से मुहल्ले रौशनी से जगमगा उठा। मुहल्ले के लोगों ने सुबोध साव को सराहना किया। और कहा अंधेरे से मुक्त दिलाया। इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद्। और लोगों ने समाजसेवी सुबोध साव को आभार व्यक्त किया। इस दौरान भुनेश्वर साव, राजू साव, इजरायल मियां, सुनील कुमार, जितेन्द्र कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थें।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100



No comments