सीकरी ओपी में आपसी सौहार्द बनाए रखने को लेकर बैठक, दोनों पक्षों ने दिया भाईचारे का भरोसा Sikari/Barkagaon/Hazaribagh हजारीबाग जिले के बड़...
सीकरी ओपी में आपसी सौहार्द बनाए रखने को लेकर बैठक, दोनों पक्षों ने दिया भाईचारे का भरोसा
Sikari/Barkagaon/Hazaribagh
हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत सीकरी ओपी क्षेत्र में आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुस्लिम एवं हिंदू दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था। बैठक की अध्यक्षता सीकरी ओपी प्रभारी ने की। बैठक में हाल के दिनों में उत्पन्न हुए छोटे-मोटे विवादों पर चर्चा की गई तथा दोनों समुदायों के लोगों से आपसी समझदारी और शांति बनाए रखने की अपील की गई।
ओपी प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि “आज के बाद किसी भी प्रकार का विवाद, विशेषकर धार्मिक या पशु संबंधित मुद्दे को लेकर, क्षेत्र में नहीं होना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति या समूह माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।” इस मौके पर दोनों पक्षों के प्रमुख व्यक्तियों ने ओपी प्रभारी को भरोसा दिलाया कि वे आगे से किसी भी तरह का विवाद नहीं होने देंगे और सभी मिलजुलकर भाईचारे के साथ जीवनयापन करेंगे। सभी उपस्थित लोगों ने यह भी कहा कि वे समाज में अमन-चैन बनाए रखने के लिए प्रशासन को हरसंभव सहयोग देंगे।बैठक के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और पंचायत के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। उन्होंने पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से क्षेत्र में आपसी विश्वास और एकता को मजबूती मिलेगी। अंत में ओपी प्रभारी ने सभी से अपील की कि किसी भी अफवाह या गलत जानकारी पर ध्यान न दें और शांति एवं सद्भाव बनाए रखें। बैठक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और दोनों समुदायों के लोगों ने आपसी प्रेम व एकता का संदेश दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments