FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

पारा अवैध नशीला पदार्थ पर पुलिस ने दो अभियुक्त को भेजा जेल।

पारा अवैध नशीला पदार्थ पर पुलिस ने दो अभियुक्त को भेजा जेल। हजारीबाग झारखंड  हजारीबाग पुलिस कप्तान अंजनी अंजन सिंह के निर्देशानुसार टिम गठित...

पारा अवैध नशीला पदार्थ पर पुलिस ने दो अभियुक्त को भेजा जेल।


हजारीबाग झारखंड 


हजारीबाग पुलिस कप्तान अंजनी अंजन सिंह के निर्देशानुसार टिम गठित कर बड़ी कारवाही की हैं। जिसमें दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति जेल रोड़ बाल सम्प्रेक्षण गृह पानी टंकी के पास थाना लोहसिंघना जिला हजारीबाग के पारा अवैध नशीला पदार्थ का खरीद-बिक्री कर रहें है। प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन सिंह हजारीबाग के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर हजारीबाग के नेतृत्व में एक छापागरी टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान से दो व्यक्ति (1) नियाजुद्दीन उर्फ नियाज अंसारी, उम्र-47 वर्ष, पे०-मो० शरीफ एवं (2) मो० गुस्ताक, उम्र-39 वर्ष, पे०-गो० सुलेमान टेलर, दोनों सा०-मंडईकला, थाना-लोहसिंघना, जिला-हजारीबाग को अवैध नशीला कफ सिरप एवं इंजेक्शन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में लोहसिंघना थाना कांड संख्या 151/25 धारा-27 (बी) (ii) एक्ट के तहत 1940 22(सी) एनडीपीएस एक्ट 1985 दर्ज किया गया है। वही अमीत आनन्द अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर हजारीबाग पु०अ०नि० निशांत केरकेट्टा थाना प्रभारी लोहसिंघना हजारीबाग।पु०अ०नि० पिन्टु कुमार लोहसिंघना थाना हजारीबाग। स०अ०नि० अरविन्द कुमार मिश्रा, लोहसिंघना थाना हजारीबाग। सहित लोहसिंधना थाना सशस्त्र बल एवं अंगरक्षक छापामारी दल में शामिल थे।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close