ओरिसा अलॉय स्टील प्राइवेट लिमिटेड के विरोध में ग्रामीणों ने बेलतु बजार टांड़ में किया बैठक। केरेडारी/हजारीबाग केरेडारी प्रखंड के उत्तरी क्षे...
ओरिसा अलॉय स्टील प्राइवेट लिमिटेड के विरोध में ग्रामीणों ने बेलतु बजार टांड़ में किया बैठक।
केरेडारी/हजारीबाग
केरेडारी प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र में आने वाली ओरिसा अलॉय स्टील प्राइवेट लिमिटेड के विरोध में ग्रामीणों ने बेलतु बजार टांड़ में दूसरी बैठक दिन रविवार को किया गया। कोल माइनिंग कम्पनी ओरिसा अलॉय स्टील प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत अधिग्रहित होने वाले 15 गांव शामिल हैं। जो सभी गांव घने आबादी का गांव हैं। ग्रामीणों ने जमीन नहीं देने के संकल्प लिया हैं। जिसमें हवई, पहरा, कांचा, पांडेकुली, हरिला कंडाबेर, बारियातु, बेलतु, जेमरा समेत कुल 16 गांव के सैकड़ों ग्रामीण बैठक में शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व सरपंच नकुल साव, संचालन सांसद प्रतिनिधि कर्मचारी साव ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व कृषि मंत्री योगेन्द्र साव एवं जिला परिषद् प्रतिनिधि निरंजन साव बैठक में शामिल हुए। पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा इस लड़ाई में मेरा पूरा समर्थन हैं। लेकिन आपलोग एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़े हम आपके साथ हैं। किसी भी कीमत में जमीन नहीं देंगे। यहां के लोग पिछले कई पीढियां से और आने वाला कई पीढियां तक इसी जमीन से जीवन आपन हुआ है और होता रहेगा। इसलिए इस लड़ाई को जारी रखें। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी हाल में जमीन नहीं देंगें। सबों ने एक साथ कहा जान देंगें पर जमीन नही देंगें के नारों के साथ एकजुट रहने की बात कही। साथ ही सभी लोगों ने कहा कि कंपनी के लोगों को गांव में प्रवेश नही करने देना है। इस दौरान मौके पर पूर्व कृषि मंत्री योगेन्द्र साव, जिला परिषद् प्रतिनिधि निरंजन साव, पूर्व सरपंच नकुल साव सांसद प्रतिनिधि कर्मचारी साव, अनिरुद्ध दांगी, लोकनाथ राणा, वैजयंती देवी, संजू भारती, सीपीआई नेता रामेश्वर शाह, सीताराम साहू, हेवई से बलदेव महतो, करण कुशवाहा, महेंद्र महतो, पहरा से गणेश कुमार, सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments