कार और बाइक में टक्कर युवक का पैर हुआ टूटा। केरेडारी/हजारीबाग केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत केरेडारी बेल चौक और पगार पथ के बीच एक स्विफ्ट ड...
कार और बाइक में टक्कर युवक का पैर हुआ टूटा।
केरेडारी/हजारीबाग
केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत केरेडारी बेल चौक और पगार पथ के बीच एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं मोटरसाइकिल में भयानक टक्कर हुई। जिससे एक युवक घायल तथा पैर टूट गया। और बाईक भी चकनाचूर हो गया। यह घटना दिन रविवार शाम लगभग 4:30 बजे की हैं। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 16 पीटी 0411 और कार ड्राईवर बारियातु गुरगुटिया गांव के शिवलाल प्रजापति पिता मंगर प्रजापति निवासी हैं। वही बाईक चालक बेल चौक केरेडारी के सचिन यादव पिता हेमराज यादव निवासी हैं। सूत्र बताते हैं कि कार काफी तेज मानो की हाईवे सड़क पर चल रही हो।
स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सीधे बाईक चालक से टकराते हुए एक खड़ी बाईक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल मोटरसाइकिल सवार युवक को उपचार के लिए सीएचसी केरेडारी में पहुंचाया गया प्राथमिक इलाज कर गंभीर स्थिति को देखते हुए हजारीबाग भेजा गया। वही ग्रामीणों ने कार ड्राइवर को पकड़ लिया। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर कार एवं ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया हैं। पुलिस ने गाड़ी मालिक तथा गाड़ी का पेपर जांच कर रही है। और दुर्घटना की जायजा ले रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments