NTPC पकरी बरवाडीह परियोजना ने दिवाली मिलन समारोह मनाया। बड़कागांव हजारीबाग NTPC माइनिंग लिमिटेड, पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट ने दि...
NTPC पकरी बरवाडीह परियोजना ने दिवाली मिलन समारोह मनाया।
बड़कागांव हजारीबाग
NTPC माइनिंग लिमिटेड, पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट ने दिवाली मिलन समारोह को उत्साह और हर्षोल्लास के साथ सिकरी टाउनशिप के खेल मैदान में मनाया। इस आयोजन में कर्मचारियों, उनके परिवारों CISF कर्मियों और अन्य हितधारकों ने एक साथ मिलकर रोशनी, हंसी और सांस्कृतिक रंगों से भरपूर शाम का आनंद लिया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई सुब्रत कुमार दाश, परियोजना प्रमुख, पकरी बरवाडीह ने, जिनके साथ अनीता दाश, अध्यक्षा, जागृति महिला संघ, तथा NTPC कोल माइनिंग प्रोजेक्ट्स, हजारीबाग के अन्य परियोजना प्रमुख भी उपस्थित रहे।
शाम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन समारोह से हुई, जिसके बाद NTPC गीत का गायन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था। कुमार सत्यम का भावपूर्ण गजल प्रस्तुतीकरण जो संगीत जगत के उभरते और प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक हैं। उनकी सुरमयी आवाज ने वहां उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी और उत्सवभोज के साथ हुआ, जो दीवाली के आनंद, एकता और उल्लास के प्रतीक हैं। इस समारोह ने सभी प्रतिभागियों के बीच एकता, सौहार्द और सांस्कृतिक समरसता की भावना को और प्रगाढ़ किया।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments