NML पकरी बरवाडीह परियोजना में हिंदी पखवाड़ा भव्य शुभारंभ Barkagaon Hazaribagh एनएमएल पकरी बरवाडीह परियोजना में हिंदी पखवाड़ा 2025 का भव्य ...
NML पकरी बरवाडीह परियोजना में हिंदी पखवाड़ा भव्य शुभारंभ
Barkagaon Hazaribagh
एनएमएल पकरी बरवाडीह परियोजना में हिंदी पखवाड़ा 2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन 14 से 30 सितम्बर 2025 तक किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएँ और गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनका उद्देश्य कर्मचारियों एवं परिवारजनों को हिंदी के प्रयोग हेतु प्रेरित करना है। औपचारिक शुभारंभ आज 15 सितम्बर 2025 को सम्मेलन कक्ष सीकरी में हुआ। इस अवसर पर पवन कुमार रावत, महाप्रबंधक (इन्फ्रा) ने विभागाध्यक्षों, अधिकारियों और कर्मचारियों को राजभाषा की शपथ दिलायी की वे हिंदी को कार्य और संवाद की भाषा बनायें। अपने उद्बोधन में श्री रावत ने कहा कि हिंदी न केवल हमारी मातृभाषा है बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान और एकता का भी प्रतीक है। कार्यस्थल पर हिंदी का प्रयोग बढ़ाने से कर्मचारियों के बीच बेहतर संवाद और कार्यकुशलता सुनिश्चित होगी।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
 
 
 
 
 


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


No comments