बारियातु पिपल चौक में पंचायत स्तरीय जितिया मेला हुआ संपन्न। उपवास पर रही माताओं द्वारा जीतवाहन भगवान की श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना कर संतान...
बारियातु पिपल चौक में पंचायत स्तरीय जितिया मेला हुआ संपन्न।
उपवास पर रही माताओं द्वारा जीतवाहन भगवान की श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना कर संतानों की लंबी आयु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई
केरेडारी हजारीबाग
केरेडारी मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जितिया पूजा व व्रत श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर माताओं ने रविवार अहले सुबह पूजन के उपरांत ओठगन का प्रसाद ग्रहण कर अपने संतानों के लिए उपवास शुरू किया। उपवास पर रही माताओं द्वारा जीतवाहन भगवान की श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना कर संतानों की लंबी आयु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई। सोमवार सुबह पारण के साथ उपवास का समापन हुआ। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बारियातु के पिपल चौक पूजा स्थल परिसर में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचायत स्तरीय भव्य मेला का आयोजन किया गया। पूरे दिन तक नागपुरी ढोल नगाड़े के साथ पूजा अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चलता रहा। मेला आयोजन को लेकर गांव एवं गांव के आस पास गांव के ग्रामीणों में उमंग व उत्साह का माहौल बना रहा।
मेला कमेटी के अध्यक्ष पंचायत मुखिया नीतू कुमारी उपाध्यक्ष बालेश्वर साव सचिव रमाकांत साहा संयुक्त सचिव अशोक बंटी राज (पत्रकार) कोषाध्यक्ष गौतम कुमार उमेश साव, मीडिया प्रभारी अशोक राणा, मंच संचालन मनोज मंडल, पूजा प्रभारी गंदोरी साव, संरक्षक मुखिया पति विकास साव, जागेश्वर साव पंचायत समिति सदस्य, महामंत्री शंकर साव, विनोद सिंह, अनिल सिंह वार्ड सदस्य, रामेश्वर साव पूर्व मुखिया, मदन साव, सक्रिय सदस्य प्रकाश साव, राजेश साव, चिंतामणि भुइयां, सुबोध साव, अशीष मंडल, सुनील मंडल, दीपक कुमार, दीपू वर्मा, उमेश साव, किशोर राणा, गणेश प्रजापति, संजय राणा (पुराण), अवधेश साव, शिवन साव, लोकेश्वर साव (प्रज्ञा केंद्र), कैलाश साव, सहित युवा व ग्रामीण मेला एवं पूजा आयोजन के सफल संचालन में जुटे रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100










No comments