पूर्व में चरही के तापिन स्थित CCL का 06 वाहनों को आगजनी का अंजाम दिया था अपराधी हुए गिरफ्तार। हजारीबाग झारखंड हजारीबाग के चरही थानान्तर्गत...
पूर्व में चरही के तापिन स्थित CCL का 06 वाहनों को आगजनी का अंजाम दिया था अपराधी हुए गिरफ्तार।
हजारीबाग झारखंड
हजारीबाग के चरही थानान्तर्गत नार्थ तापिन स्थित CCL के आउटसोर्सिंग कम्पनी RKSCPL के View Point पर अज्ञात करीब 08 से 10 अपरााधियों के द्वारा पेट्रोल छिड़कर आउटसोसिंग कम्पनी का 03 हाईवा एवं 03 पोकलेन कुल-06 वाहनों को आग लगाकर जला दिया गया था। इस संदर्भ में CCL के सुरक्षा प्रभारी निलेश कुमार उम्र करीब 38 वर्ष पिता-स्व० राम औतार राम ग्राम- के०बी० गेट कॉलनी कुज्जु, थाना-कुज्जु ओपी जिला रामगढ के द्वारा समर्पित लिखित आवेदन के आधार पर चरहीं थाना कांड सं0-85/25 दिनांक-24.08.2025 धारा-191 (2)/191(3)/190/109(1)/115(2) /117(2)/324(5)/352/351(2)/111/113/61 (2) BNS and 17 CLA Act के तहत काण्ड दर्ज किया गया है। उक्त काण्ड में अपराधियों की गिरफ्तारी एवं काण्ड का उद्भेदन हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर एवं विष्णुगढ़ के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया है।
गिरफ्तारी अपराधी का नाम
1. इमदाद रजा उम्र 21 वर्ष पिता गुलाम रब्बानी ग्राम तापिन पारटांड थाना चरही जिला हजारीबाग
2. सचीन कुमार रविदास उम्र 24 वर्ष पिता स्व रामवृक्ष रविदास ग्राम-कांको पोस्ट चंदवारा जिला कोडरमा।
3. अफसर वारिस उम्र 21 वर्ष पिता मो० असगर ग्राम पिपरा थाना चरही जिला हजारीबाग
4. छोटन कुमार रविदास उम्र 22 वर्ष पिता महादेव रविदास ग्राम चुटियारो थाना तिलैया डैम जिला कोडरमा
5. साहिल रजा उम्र 18 वर्ष पिता इम्तियाज अंसीरी ग्राम कजरी थाना चरही, जिला-हजारीबाग
6. गणेश यादव उम्र 20 वर्ष पिता महेन्द्र यादव ग्राम चन्द्रघट्टी थाना-तिलैया डैम ओ०पी० जिला कोडरमा
7. सुनिल कुमार दास उम्र 29 वर्ष पिता सोहन दास ग्राम कांको थाना तिलैया डैम ओ०पी० जिला कोडरमा
बरामदः-
जिन्दा गोली-06 पीस, चाकू-03 पीस, TPS का पर्चा-07 पीस जिसमें निर्देशक गुरूदेव अंकित है। बोलेरो नियो-01 पीस, जिसमें डैसबोर्ड में 22 पीस TPC का टंकित लेटरपैड, मोबाइल-06 पीस।
No comments