FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

पूर्व में तापिन स्थित CCL का 06 वाहनों को आगजनी अपराधी हुए गिरफ्तार।

पूर्व में चरही के तापिन स्थित CCL का 06 वाहनों को आगजनी का अंजाम दिया था अपराधी हुए गिरफ्तार। हजारीबाग झारखंड हजारीबाग के चरही थानान्तर्गत...

पूर्व में चरही के तापिन स्थित CCL का 06 वाहनों को आगजनी का अंजाम दिया था अपराधी हुए गिरफ्तार।


हजारीबाग झारखंड


हजारीबाग के चरही थानान्तर्गत नार्थ तापिन स्थित CCL के आउटसोर्सिंग कम्पनी RKSCPL के View Point पर अज्ञात करीब 08 से 10 अपरााधियों के द्वारा पेट्रोल छिड़कर आउटसोसिंग कम्पनी का 03 हाईवा एवं 03 पोकलेन कुल-06 वाहनों को आग लगाकर जला दिया गया था। इस संदर्भ में CCL  के सुरक्षा प्रभारी निलेश कुमार उम्र करीब 38 वर्ष पिता-स्व० राम औतार राम ग्राम- के०बी० गेट कॉलनी कुज्जु, थाना-कुज्जु ओपी जिला रामगढ के द्वारा समर्पित लिखित आवेदन के आधार पर चरहीं थाना कांड सं0-85/25 दिनांक-24.08.2025 धारा-191 (2)/191(3)/190/109(1)/115(2) /117(2)/324(5)/352/351(2)/111/113/61 (2) BNS and 17 CLA Act के तहत काण्ड दर्ज किया गया है। उक्त काण्ड में अपराधियों की गिरफ्तारी एवं काण्ड का उद्भेदन हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर एवं विष्णुगढ़ के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया है।

दिनांक-09 सितम्बर 2025 को रात्रि में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली की चरही थानान्तर्गत तापिन नोर्थ 44 नं0 के जंगल मे कुछ अपराधकर्मी इकट्ठा हुए है तथा योजना बनाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाना है। सूचना प्राप्त होते ही SIT टीम को निर्देश दिया गया तथा SIT टीम के सदस्यों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियापन के कम में अपराधकर्मी 1. इमदाद रजा 2. सचीन कुमार 3. अफसर वारिस 4. छोटन कुमार रविदास 5. साहिल रजा 6. गणेश यादव 7. सुनिल कुमार दास को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के उपरान्त उपरोक्त सभी अपराधकर्मियों के द्वारा बताया गया कि दिनांक-24 अगस्त 2025 को CCL के आउटसोसिंग कम्पनी RKSCPL के View Point पर 06 वाहनों को आग लगाये जाने की बात को स्वीकार किया तथा इनलोगों के द्वारा भी दिनांक-10 फरवरी 2025 को चरही थानान्तर्गत चलिया टॉड जंगल में 03 ट्रैक्टर जलाये जाने की बात को स्वीकार किया गया। इस संदर्भ में चरही कांड सं0-15/25 दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी अपराधी का नाम

1. इमदाद रजा उम्र 21 वर्ष पिता गुलाम रब्बानी ग्राम तापिन पारटांड थाना चरही जिला हजारीबाग

2. सचीन कुमार रविदास उम्र 24 वर्ष पिता स्व रामवृक्ष रविदास ग्राम-कांको पोस्ट चंदवारा जिला कोडरमा।

3. अफसर वारिस उम्र 21 वर्ष पिता मो० असगर ग्राम पिपरा थाना चरही जिला हजारीबाग

4. छोटन कुमार रविदास उम्र 22 वर्ष पिता महादेव रविदास ग्राम चुटियारो थाना तिलैया डैम जिला कोडरमा

5. साहिल रजा उम्र 18 वर्ष पिता इम्तियाज अंसीरी ग्राम कजरी थाना चरही, जिला-हजारीबाग

6. गणेश यादव उम्र 20 वर्ष पिता महेन्द्र यादव ग्राम चन्द्रघट्टी थाना-तिलैया डैम ओ०पी० जिला कोडरमा

7. सुनिल कुमार दास उम्र 29 वर्ष पिता सोहन दास ग्राम कांको थाना तिलैया डैम ओ०पी० जिला कोडरमा

बरामदः-

जिन्दा गोली-06 पीस, चाकू-03 पीस,  TPS का पर्चा-07 पीस जिसमें निर्देशक गुरूदेव अंकित है। बोलेरो नियो-01 पीस, जिसमें डैसबोर्ड में 22 पीस TPC का टंकित लेटरपैड, मोबाइल-06 पीस।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close