FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

हजारीबाग प्रेस क्लब पहुंचे पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन

हजारीबाग प्रेस क्लब पहुंचे पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन नए भवन का अवलोकन कर दी  शुभकामनाएं, पत्रकारों के साथ साझा की पुरानी यादें और सुरक्षा पर ...

हजारीबाग प्रेस क्लब पहुंचे पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन


नए भवन का अवलोकन कर दी  शुभकामनाएं, पत्रकारों के साथ साझा की पुरानी यादें और सुरक्षा पर हुई चर्चा


हजारीबाग झारखंड 


हजारीबाग प्रेस क्लब के नए भवन के उद्घाटन उपरांत मंगलवार को जिले के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन हजारीबाग प्रेस क्लब परिसर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने पत्रकार बंधुओं को नए भवन हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। पुलिस अधीक्षक श्री अंजन ने सर्वप्रथम पूरे भवन का अवलोकन किया और इसकी संरचना एवं सुविधाओं की सराहना की। इसके उपरांत कॉन्फ्रेंस हॉल में क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों ने  उनका स्वागत शॉल मोमेंटो और गुलदस्ता देकर किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिले से जुड़े कई अहम विषयों पर पत्रकारों से वार्तालाप किया।

उन्होंने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए क्रिकेट खेल से जुड़े दिलचस्प किस्से साझा किए। साथ ही क्षेत्रीय घटनाओं,सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता,आमजन की सुरक्षा और पत्रकारों की सुरक्षा जैसे गंभीर विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। अपने संबोधन में श्री अंजन ने कहा कि हजारीबाग प्रेस क्लब निश्चित रूप से पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नई पहचान बनेगा। यह न केवल खबरों के आदान-प्रदान का केंद्र है, बल्कि संवाद,सहयोग और सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूकता का भी मंच है।
मेरी हार्दिक शुभकामनाएं हैं कि आप सभी स्वस्थ रहें और सदैव जनमानस की सेवा में समर्पित रहकर सत्य को समाज के सामने रखें। पत्रकार साथियों ने भी बताया कि नए भवन से उन्हें कार्य करने में सहूलियत मिल रही है। यहाँ वे समाचार संकलन के साथ-साथ आपसी संवाद और समय व्यतीत कर सकते हैं। आम नागरिक भी अपनी समस्याएँ लेकर हजारीबाग प्रेस क्लब आते हैं और अर्जी सौंपते हैं, जिससे उनकी समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त होता है।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj  9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close