NTPC सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी ने किया DAV का निरीक्ष ण नव नियुक्त एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा परियोजना प्रबंधक एवं स्कूल के वाइस चेयरमैन से की श...
NTPC सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी ने किया DAV का निरीक्षण
नव नियुक्त एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा परियोजना प्रबंधक एवं स्कूल के वाइस चेयरमैन से की शिष्टाचार भेंट
सफ़ल अध्यापन कर्म के लिए बताए सूत्र
टंडवा चतरा :- ब्यूरो रिपोर्ट
टंडवा:- DAV स्कूल्स झारखण्ड प्रक्षेत्र- जे के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी एस के मिश्रा ने आज बुधवार को डीएवी स्कूल, एनटीपीसी, नॉर्थ करणपुरा, टंडवा का दौरा किया। इस दौरे में उन्होंने विद्यालय के आधारभूत संरचना का निरीक्षण किया एवं उसे संतोषजनक पाया। उन्होंने प्रयोगशाला, पुस्तकालय सहित वर्ग-कक्ष के उपस्करों का भी मुआयना किया। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड संकट के काल में हमारे शिक्षकों ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं पांच पी- प्रतिज्ञा, पुरुषार्थ, प्रार्थना, प्रतीक्षा, एवं प्राप्ति (5 पी) सूत्र का इस्तेमाल कर एक मिसाल कायम किया है। आगे भी नए-नए विकल्पों की तलाश कर उसके प्रयोग से अपने अधिगम में और निखार लाएंगे।




No comments