विधायक रोशन लाल चौधरी ने दो सड़कों के सुदृढ़ीकरण का किया शिलान्यास विधानसभा क्षेत्र के हर गांव के सड़कों को सुदृढ़ीकरण और नया निर्माण करन...
विधायक रोशन लाल चौधरी ने दो सड़कों के सुदृढ़ीकरण का किया शिलान्यास
विधानसभा क्षेत्र के हर गांव के सड़कों को सुदृढ़ीकरण और नया निर्माण करना मेरी प्राथमिकता-विधायक रोशन लाल चौधरी
विधायक रोशन लाल चौधरी ने मां अष्टभुजी मंदिर में किया पूजा अर्चना
केरेडारी हजारीबाग
केरेडारी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गर्रीखुर्द से बरियातू तक 2.3 किलोमीटर एवं ग्राम बालोदेवरी से तेलिया बेंगवारी तक 3.450 किलोमीटर सड़क काफी जर्जर था जिससे ग्रामीण को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था और उक्त सड़क से प्रभावित गांवों के ग्रामीणों का वर्षों से इन सड़कों का सुदृढ़ीकरण करने का मांग किया जा रहा था जिसको लेकर नवरात्रि के कलश स्थापना के शुभ अवसर पर सोमवार को ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल हजारीबाग मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से उक्त सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी के कर कमलों के द्वारा विधिवत नारियल तोड़कर किया गया।

इसके पूर्व में अश्वनी दुर्गा पूजा के प्रथम दिन शुरू होते ही विधायक रोशन लाल चौधरी ने मां अष्टभुजी मंदिर में पूजा अर्चना किया और क्षेत्र के सुख समृद्धि व खुशहाली का कामना की पूजा अर्चना करने के पश्चात बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना के शुभ अवसर पर माता के समक्ष हमने उपस्थित होकर माता से बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के उन्नति सुख समृद्धि और खुशहाली का कामना किया है आगे उन्होंने कहा कि माता के आशीर्वाद से बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र को झारखंड का सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाने का काम करेंगे। आगे शिलान्यास के दौरान विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना के शुभ अवसर पर यह शिलान्यास करने का अवसर मिला है जो काफी सौभाग्य का बात है। अपने क्षेत्र की हर गांव में सड़कों का सुदृढ़ीकरण एवं नया सड़क का निर्माण करना ही मे प्राथमिकता है। आगे उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर गली मोहल्ले का विकास करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में झारखंड का अव्वल विधानसभा क्षेत्र बनाना है मेरा पहली प्राथमिकता है। मौके पर प्रखंड मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि कर्मचारी साव मुखिया नीतु कुमारी, आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा, आजसू जिला उपाध्यक्ष भोला महतो, पूर्व मुखिया उपेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया लक्ष्मीकांत महतो , विश्वनाथ कुमार, वरिष्ट आजसू नेता लीलाधन साव, मुरली महतो, कैलाश महतो,आजसू प्रखंड प्रवक्ता तापेश्वर कुमार तापस,कंचन यादव मनोहर साव,,प्रदीप राम, बाल गोविंद सोनी, प्रयाग महतो, आनंद साहा,चोलेश्वर साहा,बैजनाथ राणा, अमित कुमार,राजकुमार दास, सुरेंद्र राम विकास कुमार, बद्री नारायण सिंह, चंद्रिका रजक, मनीष कुमार, सुनील साव मुखिया साकिबा खातून समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments