FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

मां अष्टभुजी मंदिर कंडाबेर में 108 अखंड ज्योति दिया जला कर किया गया शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ।

मां अष्टभुजी मंदिर कंडाबेर में 108 अखंड ज्योति दिया जला कर किया गया शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ।    प्रतिपदा से अष्टमी की रात्रि तक भव्य भंडा...

मां अष्टभुजी मंदिर कंडाबेर में 108 अखंड ज्योति दिया जला कर किया गया शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ। 


 प्रतिपदा से अष्टमी की रात्रि तक भव्य भंडारा का आयोजन। मुखिया दिनेश साव के नेतृत्व में किया जाना है।


केरेडारी हजारीबाग 


केरेडारी :- हजारीबाग जिला मुख्यालय से 37 किलोमीटर वही केरेडारी एवं बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राचीन मां अष्टभुजी मंदिर कंडाबेर माता स्थान में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर कलश स्थापना के साथ 108 अखंड ज्योत दीप प्रज्वलित कर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुभारंभ किया गया। जो प्रतिपदा से अष्टमी की रात्रि तक 24 घंटा मां के शरण में अखंड ज्योति जलता रहेगा। वही मुखिया संघ अध्यक्ष सह कंडाबेर पंचायत मुखिया दिनेश साव के नेतृत्व में सुबह शाम भव्य भंडारा का आयोजित किया  जाएगा। 

भंडारा का व्यवस्थापक में मुखिया दिनेश साव, अष्टमुजी मंदिर ज्योतिषाचार्य उमेश पाठक, सहित पूजा समिति के सदस्य महेश पाठक, राजेश साव, अशोक बंटी राज, हरि साव, सुरेश राम, रामचंद्र साव, बीरबल कुमार, करम साव, कुलदीप साव, रामकुमार साव, अवध राणा, पूर्व मुखिया आशा देवी, पंकज मिश्रा, लोकनाथ पाठक पुजारी, केदार साव, महेश साव, प्रेम साव, लखन साव, बिहारी साव, अशोक राणा, चंद्रदीप साव, नकुल साव, अंकित राज, आनंद राज, धनु साव, रविंदर कुमार, के अलावे अन्य सदस्य कार्यक्रम सफल बनाने में सक्रिय रहेंगे। वही पतरा खुर्द से दिलीप राणा, प्रबिल कुमार, टहल राणा, पारसनाथ राणा, सहित पतरा खुर्द के ग्रामीण भी मौजूद रहेंगे। 


 मां अष्टमुजी मंदिर ज्योतिषाचार्य उमेश पाठक शारदीय नवरात्रि किया कहते हैं।


इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 22 सितम्बर से लेकर 01 अक्टूबर नौ दिनों तक चलने वाला ये महापर्व देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना में  नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा होती है। शारदीय नवरात्रि हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दौरान उपवास, देवी के मंत्रों का जाप और दुर्गा सप्तशती का पाठ करने की भी परंपरा है। नवरात्रि के पावन दिनों में हर घर में विशेष रूप से कलश स्थापना, अखंड ज्योति और कन्या पूजन जैसी धार्मिक क्रियाएं की जाती हैं। वही कंडाबेर माता स्थान में पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी भंडारा का व्यवस्थापक मुखिया दिनेश साव के नेतृत्व में 08 दिनों तक भव्य भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close