FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के लकी ड्रॉ स्टॉल का हुआ उद्घाटन।

बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के लकी ड्रॉ स्टॉल का हुआ उद्घाटन। युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने फीता काटकर किया विधिवत शुभारंभ,महासमिति के पद...

बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के लकी ड्रॉ स्टॉल का हुआ उद्घाटन।


युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने फीता काटकर किया विधिवत शुभारंभ,महासमिति के पदाधिकारियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत


महासमिति का हर आयोजन हजारीबाग़ की आस्था और संस्कृति को नई पहचान देता है : हर्ष अजमेरा ।


हजारीबाग/झारखंड 


बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा आयोजित लकी ड्रॉ स्टॉल का उद्घाटन मंगलवार को शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने किया। यह स्टॉल बड़ा बाजार चौक पर स्थापित किया गया है जो पूरे पूजा पर्व के दौरान संचालित रहेगा। उद्घाटन के अवसर पर महासमिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने हर्ष अजमेरा का गर्मजोशी से स्वागत किया। सर्वप्रथम उन्हें शॉल, पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर सम्मानित कर स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने टिकट खरीदकर लकी ड्रॉ का शुभारंभ किया और फीता काटकर स्टॉल का उद्घाटन किया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनका अभिनंदन हुआ। शुभारंभ के पश्चात हर्ष अजमेरा पंडाल परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने मूर्तिकार से मुलाकात की और महासमिति के पदाधिकारियों से पूजा की तैयारियों और गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान महासमिति के कार्यों से उन्हें रूबरू भी कराया गया। कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक तस्वीर ली गई और पूरे समारोह का सफलतापूर्वक समापन हुआ। उद्घाटन अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए हर्ष अजमेरा ने कहा कि बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति हजारीबाग़ की सांस्कृतिक पहचान है।

इस लकी ड्रॉ स्टॉल के माध्यम से महासमिति भक्तों को आनंद के साथ-साथ समाजहित के कार्यों में भी योगदान देती है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि दूसरी बार उद्घाटन का अवसर मुझे प्राप्त हुआ। महासमिति के सचिव दीप नारायण निषाद ने अपने वक्तव्य में कहा कि महासमिति का उद्देश्य हर वर्ष पूजा महोत्सव को और भी भव्य व यादगार बनाना है। लकी ड्रॉ स्टॉल से प्राप्त राशि का उपयोग पूजा की व्यवस्थाओं में किया जाएगा। महासमिति की ओर से हर्ष अजमेरा के प्रति आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकालकर उद्घाटन कार्यक्रम में पधारे। मौके पर सचिव दीप नारायण निषाद, शिवदीप सिंह, शंकर गुप्ता, बालगोविंद निषाद,नरेश निषाद,दिलीप जायसवाल,प्रदीप जैन,पवन खण्डेलवाल,प्रमोद खण्डेलवाल,राजेश सिन्हा,दिलीप सोनी,रितेश खण्डेलवाल,रोहित बजाज,उपेन्द्र सिन्हा, डॉक्टर शैलेश कुमार,लक्ष्मण निषाद, आशुतोष चौधरी,मनोज गुप्ता,अनिल मद्धेशिया,रितेश कुमार,सतीश गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहें।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close