NH एवं NTPC से संबंधित भू-अर्जन मामलों की समीक्षा बैठक। Hazaribagh/Jharkhand हजारीबाग: उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार क...
NH एवं NTPC से संबंधित भू-अर्जन मामलों की समीक्षा बैठक।
Hazaribagh/Jharkhand
हजारीबाग: उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यालय सभागार में एनएच एवं एनटीपीसी से संबंधित भू-अर्जन मामलों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनएच एवं कोल माइनिंग परियोजनाओं से जुड़े स्टेटमेंट 6, म्यूटेशन की प्रगति, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पंचायत भवन, पैक्स केन्द्र एवं विद्यालयों के स्थानांतरण, मेजरमेंट, एफआरए, लीज बंदोबस्ती समेत विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई।
बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित कार्यों की प्रगति में तीव्रता लाएं एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के संबंध में संबंधित अधिकारी से समन्वय स्थापित करें। विद्यालयों एवं अन्य भवनों के शिफ्टिंग हेतु भूमि का चयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मेजरमेंट कार्यों के लिए निर्धारित शेड्यूल के आलोक में बीसीडी एवं डीएलओ स्तर पर पत्राचार कर आवश्यक सूचना भेजने का निर्देश दिया गया। संबंधित अंचलाधिकारियों को सभी मामलों पर वर्कआउट करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता, डीएलओ, सदर एवं बरही एसडीओ, बरही डीसीएलआर, संबंधित केरेडारी सीओ राम रतन वर्णवाल के अलावे संबंधित सीओ एवं NH और NTPC के संबंधित अधिकारी व अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100





No comments