गडचिरोली महाराष्ट्र संवाददाता संजय तिवारी कुरखेड़ा भूमि अभिलेख कार्यालय, कुरखेड़ा स्थित मुख्यालय सहायक पर एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई भू...
गडचिरोली महाराष्ट्र
संवाददाता संजय तिवारी
कुरखेड़ा भूमि अभिलेख कार्यालय, कुरखेड़ा स्थित मुख्यालय सहायक पर एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई
भूमि अभिलेख कार्यालय कुरखेड़ा, तहसील कुरखेड़ा,
जिला गडचिरोली के मुख्यालय सहायक श्री रवींद्र सवाशिव दिनकोंडावर, आयु 42 वर्ष, (वर्ग-3) को रिश्वत की मांग करते हुए 10,0000/- रुपये लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एंटी करप्शन ब्यूरो, गडचिरोली द्वारा आज दिनांक 07/08/2025 को यह कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी लोकसेवक श्री रवींद्र विनकोंडावर ने एक नागरिक से खेत की जमीन का 7/12 और साठबारा वेगळा (अलग करने) का काम करने की एवज में ₹10,0000/- की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने आरोपी की मांग के बारे में गडचिरोली स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो को सूचित किया।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने दिनांक 06/08/2025 को प्राथमिक जांच के बाद शिकायत सही पाई और 07/08/2025 को जाल बिछाकर आरोपी को ₹10,000/- रिश्वत लेते समय तहसील कार्यालय, कुरखेड़ा में रंगेहाथों गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई पुलिस उपअधीक्षक श्री. वंधेकर पी. भोले (राज्य लोकसेवा गडचिरोली), पुलिस निरीक्षक श्री संतोष पाटील एवं उनकी टीम द्वारा की गई। श्री रवींद्र दिनकोंडावर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गडचिरोली जिले के नागरिकों से अनुरोध है कि यदि कोई भी शासकीय अधिकारी या कर्मचारी किसी भी प्रकार के शासकीय कार्य के लिए रिश्वत (घूस) की मांग करता है, तो तुरंत एंटी करप्शन ब्यूरो गडचिरोली से संपर्क करें। उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी,,
No comments