FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

सरायकेला: रात के अंधेरे में पत्थर खनन व परिवहन पर आक्रोशित ग्रामीणों ने रोकी पत्थर लदे ट्रक एवं जेसीबी,पहुंचे पुलिस वाहन जप्त News

  झारखंड सरायकेला खरसवां   सरायकेला: रात के अंधेरे में पत्थर खनन व परिवहन पर आक्रोशित ग्रामीणों ने रोकी पत्थर लदे ट्रक एवं जेसीबी,पहुंचे पु...



 झारखंड सरायकेला खरसवां 

सरायकेला: रात के अंधेरे में पत्थर खनन व परिवहन पर आक्रोशित ग्रामीणों ने रोकी पत्थर लदे ट्रक एवं जेसीबी,पहुंचे पुलिस वाहन जप्त 

सरायकेला जिला के  नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमरी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार की रात को शाखा नदी के किनारे रेलवे अंडरपास के समीप एक सफेद पत्थर से लदे ट्रक और जेसीबी गाड़ी को पूछताछ किया और पर्याप्त उत्तर न दे पाने पर ग्रामीण उग्र हो गए और दोनों गाड़ियां जिनके द्वारा सफेद पत्थर खनन किया जा रहा था को रोक दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि पत्थर का खनन होने से पर्यावरण तो दूषित हो ही रहे है भविष्य में भू गर्व गड्ढा होने से भूस्खतलन से प्रकृति को क्षति पहुंचने की खतरा बना रहेगा।
ग्रामीणों ने बताया कि थाना प्रभारी नीमडीह एवं संबंधित उच्चाधिकारियों को सूचना दिया गया।सूचना पाकर थाना प्रभारी ने पहुंचकर गाड़ियों को जब्त कर लिया।
नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमारी तिवारी ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि रात में सूचना प्राप्त हुआ था कि झिमरी के रेलवे स्टेशन के अंडरपास के समीप एक ट्रक तथा जेसीबी द्वारा सफेद पत्थर का अवैध खनन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनों ही वाहनों को जप्त किया जिममें ट्रक पर दो सौ सीएफटी सफेद पत्थर बरामद हुआ है।उन्होंने कहा कि अवैध खनन से संलिप्त लोगों के विरुद्ध  में जांच किया जा रहा है संलिप्त लोगों के ऊपर विधिसम्मत करवाई की जाएगी।
सरायकेला जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमरी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार की रात को शाखा नदी के किनारे रेलवे अंडरपास के समीप एक सफेद पत्थर से लदे ट्रक और जेसीबी गाड़ी को पूछताछ किया और पर्याप्त उत्तर न दे पाने पर ग्रामीण उग्र हो गए और दोनों गाड़ियां जिनके द्वारा सफेद पत्थर खनन किया जा रहा था को रोक दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि पत्थर का खनन होने से पर्यावरण तो दूषित हो ही रहे है भविष्य में भू गर्व गड्ढा होने से भूस्खतलन से प्रकृति को क्षति पहुंचने की खतरा बना रहेगा।
ग्रामीणों ने बताया कि थाना प्रभारी नीमडीह एवं संबंधित उच्चाधिकारियों को सूचना दिया गया।सूचना पाकर थाना प्रभारी ने पहुंचकर गाड़ियों को जब्त कर लिया।
नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमारी तिवारी ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि रात में सूचना प्राप्त हुआ था कि झिमरी के रेलवे स्टेशन के अंडरपास के समीप एक ट्रक तथा जेसीबी द्वारा सफेद पत्थर का अवैध खनन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनों ही वाहनों को जप्त किया जिममें ट्रक पर दो सौ सीएफटी सफेद पत्थर बरामद हुआ है।उन्होंने कहा कि अवैध खनन से संलिप्त लोगों के विरुद्ध में जांच किया जा रहा है संलिप्त लोगों के ऊपर विधिसम्मत करवाई की जाएगी।

 रिपोर्ट 

       बानेश्वर महतो,झारखंड

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close