FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

पूर्व मंत्री द्वारा धरना जारी के बहज़ूद भी, भारी संख्या में जिला प्रशासन पहुंच कर मध्य रात्री में करा दी माइंस शुरू।

पूर्व मंत्री द्वारा धरना जारी के बहज़ूद भी, भारी संख्या में जिला प्रशासन पहुंच कर मध्य रात्री में करा दी माइंस शुरू।   केरेडारी/हजारीबाग  केर...

पूर्व मंत्री द्वारा धरना जारी के बहज़ूद भी, भारी संख्या में जिला प्रशासन पहुंच कर मध्य रात्री में करा दी माइंस शुरू। 


केरेडारी/हजारीबाग 


केरेडारी के NTPC चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना पिछले 01 अगस्त के दिन से पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एवं ग्रामीण समर्थकों द्वारा सीबी माइंस को बंद करा दिया गया था। और अपनी मांग को लेकर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एवं ग्रामीण समर्थकों द्वारा झुमरी टांड़ के पास NTPC द्वारा बाउंड्री ध्वस्त एवं फैक्ट्री जमींदोज करने के विरोध में घटना स्थल पर ही धरने में बैठ गए। जिस कारण पांचवे दिन तक खनन कार्य ठप रहा।  इस बंदी के कारण केरेडारी हाईवा वाहन संघ, हाईवा मालिकों को भी काफी नुकसान सहना पड़ा। वही फैक्ट्री के बाउंड्री वॉल और चिमनी को जमींदोज होने से फैक्ट्री मालिक पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को काफी नुकसान हुआ है।

एक अगस्त से छ: अगस्त तक खनन कार्य रहा बंद, खनन कार्य कियू रहा बंद, बंदी का किया रहा वजह जानें पुरी रिपोर्ट में।


बंदी का वजह है की जोरदाग गांव स्तिथ झुमरी टांड़ के पास फायर ब्रिक्स की फैक्ट्री को 01 अगस्त के दिन एनटीपीसी के अधीन कार्यरत रित्विक कंपनी के द्वारा फैक्ट्री मालिक पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की अनुपस्थिति में फैक्ट्री के संरचना जैसे बाउंड्री वॉल और चिमनी को जमींदोज कर दिया गया था। जिसके आक्रोश में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने उक्त कार्रवाई को अउचित ठहराते हुए माइंस के सारे काम काज को ठप्प करा दिया है।

माइंस में पांचवे दिन की बंदी के बाद बुधवार के रात्रि में हजारीबाग के सदर एसडीओ बैजनाथ कामती एवं एसडीपीओ बड़कागांव पवन कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में जिला के पुलिस बल एवं कई थाना क्षेत्र के पुलिस बल के द्वारा बुधवार के मध्य रात्री में चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना को शुरू कर दिया गया है। जबकि पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एवं ग्रामीण समर्थकों के द्वारा धरना जारी है। वही पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि फैक्ट्री मेरा हैं। अगर एनटीपीसी द्वारा तोड़ना ही था तो इस संरचना के मालिक की उपस्तिथि में तोड़ना चाहिए। आगे कहा कि पांच दिन से धरने में बैठे हैं। कोई सुध लेने नहीं पहुंचा और बुधवार के रात्रि में भारी संख्या में पुलिस टीम खड़ा कर के खनन कार्य को शुरू कर दिया। जब NTPC प्रशासन के बल से कार्य करना ही था। तो दिन में करता। सब ऊपर तक मिले हैं। NTPC भले ही प्रशासन के बल से कार्य शुरू कर दिया। हमारा धरना जारी रहेगा। जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता। तब तक हमलोगों की धरना जारी रहेगा। आगे यह भी कहा कि इंसाफ नहीं मिलती है तो मैं एवं मेरे परिवार अनशन भूख हड़ताल पर बैठूंगा।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close