सेंट स्टीफन व नमन विद्या स्कूल की छात्राओं ने BSF मेरु में मनाया रक्षाबंधन। मेरु/हजारीबाग MERU सेंट स्टीफन व नमन विद्या स्कूल की छात्राओं ...
सेंट स्टीफन व नमन विद्या स्कूल की छात्राओं ने BSF मेरु में मनाया रक्षाबंधन।
मेरु/हजारीबाग
MERU सेंट स्टीफन व नमन विद्या स्कूल की छात्राओं ने BSF मेरू कैंप में सीमा प्रहरियों को रक्षा सूत्र बांध कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। रक्षाबंधन भारत के परंपरागत त्यौहारों में से एक है। गौरतलब है कि श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्यौहार देश-भर में मनाया जाता है। रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच अटूट बंधन व पवित्र प्रेम का प्रतीक है। विभिन्न क्षेत्रीय मान्यताओं और लोक परम्पराओं के अनुसार इसके विविध रूप हमारे देश में देखने को मिलते है।
रक्षाबंधन पर्व का सीधा सम्बन्ध भाई द्वारा बहन की रक्षा के प्रण का पुनः स्मरण है। प्रत्येक साल वह अपने दायित्वों को पुनः याद कर उस पर खरा उतरने का प्रयास करता है। इस पर्व को भाई और बहन के रिश्ते की पहचान का प्रतीक भी माना जाता है। इस शुभ अवसर पर दिनांक 08 अगस्त 2025 को धीरेन्द्र कुटे (भा0पु0से0) महानिरीक्षक प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय की मौजुदगी में मेरू परिसर स्थित प्रशासनिक भवन प्रांगण में इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सेंट स्टीफन स्कूल व नमन विद्या स्कूल हजारीबाग की छात्राओं ने सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप के सीमा प्रहरियों को राखी बांधकर भाई बहन के प्यार व देशभक्ति की भावना को मजबूत किया।
स्कूली छात्राओं द्वारा देश की सुरक्षा की प्रथम रक्षा पंक्ति में तैनात सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों की कलाईयों पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की गई व सीमा प्रहरियों ने भी राष्ट्र की बहनों की रक्षा करने का वचन दिया।इस अवसर पर कैंप के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक, सेंट स्टीफन स्कूल एवं नमन विद्या स्कूल की प्रधानाचार्या, शिक्षकगण, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में धीरेन्द्र कुटे (भा0पु0से0) महानिरीक्षक ने सभी को अपनी शुभकामनाएँ दी एवं संदेश दिया कि ये त्यौहार हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते हैं जोकि हमारी संस्कृति को दर्शाते हैं। रक्षाबंधन सिर्फ त्यौहार ही नही यह एक स्नेह एवं विश्वास का बंधन है, रक्षा का संकल्प है और आपसी भाई-चारे की डोर है। महोदय ने राष्ट्र की प्रथम सुरक्षा पंक्ति में अग्रणी प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय का बहनों के प्रति परम्परागत अटूट स्नेह का जिक्र करते हुए उन्होने सभी बहनों एवं स्कूल की छात्रांओ का धन्यवाद किया एवं समस्त मेरू परिवार की और से शुभकामनाएँ दी। अन्त में इस त्यौहार में सम्मलित सेंट स्टीफन व नमन विद्या स्कूल के छात्रों को स्मृतिचिह्न प्रदान किया।कार्यक्रम मनोहर एवं उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100






No comments