FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

एनटीपीसी ने सीडी कार्यों के अंतर्गत टंडवा गांव में 300 जूट बैग का किया वितरण।

एनटीपीसी ने सीडी कार्यों के अंतर्गत टंडवा गांव में 300 जूट बैग का किया वितरण। ब्यूरो रिपोर्ट चतरा /झारखंड  NTPC नॉर्थ करणपुरा पॉवर प्लाट टंड...

एनटीपीसी ने सीडी कार्यों के अंतर्गत टंडवा गांव में 300 जूट बैग का किया वितरण।


ब्यूरो रिपोर्ट चतरा /झारखंड 


NTPC नॉर्थ करणपुरा पॉवर प्लाट टंडवा द्वारा सामुदायिक विकास (सीडी) कार्यों के अंतर्गत परियोजना प्रभावित गांव टंडवा के ग्रामीणों के बीच 300 जूट बैग वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना और प्लास्टिक के विकल्प के रूप में टिकाऊ साधनों को बढ़ावा देना था। 

यह प्रयास स्वच्छ भारत मिशन के प्रति NKSTPP की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर ग्राम मुखिया सुनीत देवी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस कार्य से ग्रामीणों ने एनटीपीसी को सराहना किया। 


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close