* महाकुंभ कर्मियों को मिलेगा 10 हजार रुपये बोनस, नियुक्ति में भी मिलेगी प्राथमिकता* * नगर निगम में सफाई कर्मियों की मांगों पर हुई अहम बैठक,...
*महाकुंभ कर्मियों को मिलेगा 10 हजार रुपये बोनस, नियुक्ति में भी मिलेगी प्राथमिकता*
*नगर निगम में सफाई कर्मियों की मांगों पर हुई अहम बैठक, वेतन बढ़ोतरी और प्रमोशन पर बनी सहमति*
प्रयागराज। 5 जुलाई 2025 नगर निगम मुख्यालय में शनिवार को सफाई कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त साईं तेजा ने की। इसमें सफाई मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सफाई मजदूर एकता मंच और एटक के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक के दौरान सफाई कर्मियों की वेतन बढ़ोतरी, प्रमोशन, बोनस भुगतान और नियुक्ति में प्राथमिकता जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। नगर निगम ने अधिकतर मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए कई अहम निर्णय लिए। बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय इस प्रकार हैं: (1) वेतन बढ़ोतरी: आउटसोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार बढ़ाया जाएगा। नगर निगम शीघ्र इस पर आवश्यक कार्रवाई करेगा। (2) बोनस भुगतान: महाकुंभ मेले में कार्य करने वाले कर्मियों को 10,000 रुपये का बोनस दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। (3) प्रमोशन प्रक्रिया: सफाई नायक के पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही चल रही है, जिसे जल्द पूर्ण किया जाएगा। इन पदों पर फिलहाल नई आउटसोर्स नियुक्ति नहीं की जाएगी(4) नियुक्ति में प्राथमिकता: संविदा या आउटसोर्स कर्मचारियों के निधन की स्थिति में उनके आश्रितों को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देने की व्यवस्था होगी। (5) मेला कर्मियों को लाभ: महाकुंभ जैसे विशेष आयोजनों में कार्य कर चुके कर्मियों को, पद रिक्त होने पर, नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक में तय हुआ कि आगामी वार्ता 15 जुलाई को होगी। चर्चा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी संगठनों ने प्रयागराज को स्वच्छ रखने का संकल्प दोहराया।
संवाददाता
*विजय कुमार मिश्रा*
No comments