FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

चतरा मॉडल बन सकता है पूरे राज्य के लिए प्रेरणा ।।

चतरा मॉडल बन सकता है पूरे राज्य के लिए प्रेरणा ।। उपायुक्त कीर्तिश्री जी का बड़ा कदम, अब सरकारी जमीनों पर नहीं कर सकेंगे भू-माफिया कब्जा ।। ...

चतरा मॉडल बन सकता है पूरे राज्य के लिए प्रेरणा ।।


उपायुक्त कीर्तिश्री जी का बड़ा कदम, अब सरकारी जमीनों पर नहीं कर सकेंगे भू-माफिया कब्जा ।।


Chatra/Jharkhand 

चतरा जिले में भू-माफियाओं के अवैध मंसूबों पर रोक लगाने के लिए उपायुक्त कीर्ति श्री ने एक ऐतिहासिक और नायाब पहल की है। सरकारी जमीन, कार्यालय परिसर, स्कूल, कॉलेज और आवासीय परिसरों की रक्षा के लिए अब सम्पूर्ण विवरण डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जा रहा है। इस पहल से इन संपत्तियों की स्थिति, स्वामित्व और उपयोग की स्पष्ट जानकारी सार्वजनिक रहेगी, जिससे किसी भी प्रकार के फर्जी कागजात बनाकर कब्जा करने की साजिश को विफल किया जा सकेगा। 

उल्लेखनीय है कि चतरा में लगातार भू-माफियाओं द्वारा सार्वजनिक और सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के प्रयास सामने आ रहे हैं। अब उपायुक्त की इस पहल से न केवल ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगेगी, बल्कि सरकारी संपत्तियों की पारदर्शी निगरानी भी संभव होगी। इस पहल की प्रारम्भिक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ।

राज्यभर में लागू हो सकता है यह मॉडल ..

चतरा में इस नायाब पहले के पश्चात सार्थक परिणाम मिलने पर इसे पूरे झारखंड में लागू किया जा सकता है। यह मॉडल सरकारी परिसंपत्तियों की सुरक्षा के लिए अन्य जिलों के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण बनेगा।

डीसी कीर्ति श्री चतरा में योगदान के बाद प्रशासनिक सक्रियता और जनसरोकारों की प्राथमिकता पर काफी गंभीर है । वह लगातार जिले के प्रखंडों का दौरा कर रही हैं और स्थानीय प्रशासन को यह निर्देश दे रही हैं कि सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो। चतरा उपायुक्त के रूप में यह उनका पहला पदस्थापन है, लेकिन कम समय में ही उन्होंने जिले के विकास के लिए कई योजनाओं की रूपरेखा तैयार की है। उनके नेतृत्व में जिला प्रशासन अब अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और जन-हित के दिशा में कार्य करती दिख रही है।

उपायुक्त कीर्ति श्री की यह पहल चतरा के लिए सिर्फ प्रशासनिक आदेश नहीं, बल्कि एक विजन है । एक ऐसा विजन जो आने वाले समय में सरकारी संसाधनों की रक्षा का मजबूत कवच साबित होगा।


ब्यूरो रिपोर्ट चतरा 


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close