FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

चितरंगी पुलिस के दो आरक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा की क्षेत्र में हो रही सराहनाNews

सिंगरौली मध्य प्रदेश  संवाददाता *सूरज सिंह*  * चितरंगी पुलिस के दो आरक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा की क्षेत्र में हो रही सराहना*  सिंगरौली पुलिस अ...


सिंगरौली मध्य प्रदेश 

संवाददाता *सूरज सिंह* 

*चितरंगी पुलिस के दो आरक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा की क्षेत्र में हो रही सराहना*

 सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अभिषेक रंजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व राहुल सैयाम एसडीओपी चितरंगी द्वारा वाहन दुर्घटनाओ में घायलो को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाने हेतु निर्देशित किया जाता रहता है
     जिनके परिपालन में दिनांक 04/07/2025 को थाना चितरंगी मे पदस्थ आरक्षक द्वय सुभाष पाल एवं सुदर्शन चौहान जो जिला मुख्यालय बैढन जिला सिगरौली से शासकीय कार्य सम्पन्न कर वापस थाना आ रहे थे कि झगरौहा नौगई मार्ग पर वाहन दुर्घटना में दो व्यक्ति खून में लथपथ लहुलुहान एवं पास में मोटर साईकिल वाहन क्रमांक MP 66ZA5650 मेन रोड पर दुर्घटना ग्रस्त पडी मिली । तत्काल पुलिस व्दारा बिना समय गवाये घायल भैयालाल सिह गोड पिता केत सिह गोड उम्र 27 वर्ष निवासी दरबारी थाना चितरंगी एवं घायल एक नफर अन्य को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी में उपचार हेतु भर्ती करवाया एवं दुर्घटना ग्रस्त वाहन मोटर साईकिल क्रमांक MP 66ZA5650 को एवं मोटर साइकिल की डिग्गी में रखे 240000 ( दो लाख चालीस हजार) रूपये को सुरक्षित रखा गया । आज दिनांक 05/07/2025 को दुर्घटना मे घायल भैयालाल सिह गोड पिता केत सिह गोड उम्र 27 वर्ष निवासी दरबारी स्वस्थ होने उपरांत थाना चितरंगी बुलवाकर घायल के परिजनो के समक्ष दुर्घटाग्रस्त वाहन मे रखे 240000( दो लाख चालीस हजार) रूपये वापस किया गया । 
घायलों के समय पर अस्पताल पहुंचाने, रकम एवं मोटर साइकिल सुरक्षित मिलने से घायल एवं उसके परिजनो ने पुलिस का धन्यवाद दिया एवं क्षेत्र की आम जनता व्दारा थाना चितरगी के दोनों आरक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी की भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है ।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close