पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये हैं। उक...
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण में निम्नलिखित थानों की पुलिस टीमों द्वारा मा. न्यायालय में प्रचलित वाद/थाने पर पंजीकृत अभियोग से संबंधित कुल 07 वांछित/वारण्टी को गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्नवत है-


थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस द्वारा 01 वारंटी गिरफ्तार- थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा अपराध संख्या 209/19 से संबंधित वारंटी मेहंदी पुत्र छैला नि. शेरपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा.न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। थाना महोली पुलिस द्वारा 01 वारंटी गिरफ्तार- थाना महोली पुलिस टीम द्वारा अपराध सं.138/02 में वारंटी रामकुमार पुत्र जगनू पासी नि. नरनी थाना महोली सीतापुर को गिरफ्तार कर मा.न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। थाना मानपुर पुलिस द्वारा 03 वारंटी गिरफ्तार- थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा धारा 452/323/504 भादवि में वारंटी बृजलाल उर्फ छोटे पुत्र जगदीश 2.राजेश पुत्र जगदीश 3.विनोद पुत्र छेद्दू निवासी ग्राम सीतारामपुरवा मजरा फूलपुर थाना मानपुर जनपद सीतापुर गिरफ्तार कर मा.न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


थाना रामकोट पुलिस द्वारा 01 वाछिंत गिरफ्तार- थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 52/25 धारा 109(1)/61(2) बीएनएस में वांछित सरीफ गद्दी पुत्र मुस्तफा उर्फ तफ्फू नि0 जमुनापुर मजरा जैतीखेड़ा थाना रामकोट जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा.न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। थाना सकरन पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तार- थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 164/2025 धारा 64(१)/87/331(४) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त दीपक पुत्र सुशील निवासी
ग्राम परसेंडी थाना तालगांव सीतापुर हाल पता ग्राम मर्संडा थाना लहरपुर सीतापुर को गिरफ्तार कर मा.न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
संवाददाता
अरविन्द कुमार
No comments