CB माइंस ने 32 बिरहोर परिवारो के बिच किया पोषण सामग्री वितरण। केरेडारी/हजारीबाग NTPC चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना के कॉरपोरेट सामाजि...
CB माइंस ने 32 बिरहोर परिवारो के बिच किया पोषण सामग्री वितरण।
केरेडारी/हजारीबाग
NTPC चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के अंतर्गत गुरुवार को बिरहोर टोली में पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिरहोर समुदाय के 32 परिवारों को अंडे और गुड़ वितरित किए गए। बिरहोर समुदाय को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (PVTG) के रूप में चिन्हित किया गया है। और यह पहल समुदाय को कुपोषण और गरीबी से लड़ने में प्रत्यक्ष सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से की गई। यह कार्यक्रम कंपनी की सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना और समाज के सबसे कमजोर वर्गों के उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस पहल से न केवल समुदाय को आवश्यक पोषण सहायता प्राप्त हुई, बल्कि उनमें विश्वास और आशा का संचार भी हुआ। भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को जारी रखने की योजना है। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों सहित बी. नवीन कुमार, उप महाप्रबंधक (सीडी-सीएसआर) एवं देबांकुर तालुकदार, कार्यपालक (सीडी-सीएसआर) उपस्थित थे। यह कार्यक्रम कंपनी की सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना और समाज के सबसे कमजोर वर्गों के उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments