पिछड़ों और गरीबों के मसीहा की जयंती पदचिन्हों पर चलने की प्रतिज्ञा ~ विनोद सिंह
दलितों और पिछड़ों के लिए वह सब वरीयता के आधार पर किया जो समय की सबसे बड़ी जरूरत थी! प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पहलवान ने कहा कि किसान हित में किसान मंच का गठन मा० वी पी सिंह की किसानों के प्रति निष्ठा और लगन का प्रमाण है! महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि हम सभी का दायित्व है किसान मंच संस्थापक मा० वी पी सिंह के विचारों को धरातल पर लाने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा!युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राहुल पांडेय ने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व है कि मा० वी पी सिंह के पदचिन्हों को अपने मार्गदर्शन का उद्देश्य बना लें!राजेश कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि अब हम सभी एकजुट होकर जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करेंगे!सुनीला रावत ने कहा दलितों पिछड़ों और गरीबों के लिए हम सभी को आवाज बुलंद करनी होगी!किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू, जिला संयोजक किसान मंच नवल किशोर मिश्र,सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरुपाल सिंह,रामचंद्र मौर्या ने भी अपने अपने विचार रखे!कार्यक्रम में किसान मंच मंडल अध्यक्ष निर्भय सिंह,मतीन खान,आवेज चिश्ती,मो० नफीस,शोभा लोधी,उत्तम मौर्या सहित पदाधिकारी साथी व किसान उपस्थित थे!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments