* DM & CDO ने बनाया रिकॉर्ड* UP के लखीमपुर खीरी ज़िले में हर गाँव मे तालाब अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी IAS दुर्गा शक्ति नागपाल के मार्ग...
*DM & CDO ने बनाया रिकॉर्ड*
UP के लखीमपुर खीरी ज़िले में हर गाँव मे तालाब अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी IAS दुर्गा शक्ति नागपाल के मार्गदर्शन और मुख्य विकास अधिकारी IAS अभिषेक कुमार के नेतृत्व में चले अभियान ने इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में ज़िले का नाम दर्ज़ कराया है। DM & CDO ने मिलकर 1महीने में 1030 तालाब बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है।
सहारनपुर की जनता भी ऐसे ही DM और CDO के आने का जनपद मे इंतजार कर रही है
ब्यूरो रिपोर्ट
No comments