FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

गर्मी का बढ़ेगा प्रकोप, हीटवेव व गर्मी से बचाव के लिए अपनायें विभिन्न उपायNews

 * गर्मी का बढ़ेगा प्रकोप, हीटवेव व गर्मी से बचाव के लिए अपनायें विभिन्न उपाय* * हीटवेव से बचाव हेतु* वर्तमान समय में पारा 42 डिग्री सेल्यिस...


 *गर्मी का बढ़ेगा प्रकोप, हीटवेव व गर्मी से बचाव के लिए अपनायें विभिन्न उपाय*

*हीटवेव से बचाव हेतु*

वर्तमान समय में पारा 42 डिग्री सेल्यिस से अधिक होने के कारण भीषण गर्मी, गर्म हवा व लू के प्रकोप से बचाव हेतु संबंधित विभागों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिये गये है कि इस भीषण गर्मी, गर्म हवा व लूू से अपना बचाव कैसे करें तथा सुरक्षित कैसे रहें। गर्म हवाओं से बचने के लिए खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एलुमिनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढककर रखें, ताकि बाहर की गर्मी को अन्दर आने से रोका जा सके। उन खिड़कियों व दरवाजों पर जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएं आतीं हैं, काले परदे लगाकर रखना चाहिए। स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सजग रहें। आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण ले। बच्चों तथा पालतू जानवरों को कभी भी बन्द वाहन में अकेला न छोड़ें। जहां तक सम्भव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के ताप से बचें। सूर्य के ताप से बचने के लिए जहां तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर रहें। संतुलित, हल्का व नियमित भोजन करें और बासी खाने का प्रयोग कदापि न करे और  मादक पदार्थ

 संवाददाता 

       विजय कुमार मिश्रा 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close