FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

औरैया पीबीआरपी एकेडमी के नन्हें मुन्ने बच्चों को गर्मी तपिश के लिए राहत बनी पूल पार्टी News

 * पीबीआरपी एकेडमी के नन्हें मुन्ने बच्चों को गर्मी तपिश के लिए राहत बनी पूल पार्टी *  औरैया नगर के जालौन चौराहे पर स्थित पीबीआरपी एकेडमी गर...


 *पीबीआरपी एकेडमी के नन्हें मुन्ने बच्चों को गर्मी तपिश के लिए राहत बनी पूल पार्टी * 

औरैया नगर के जालौन चौराहे पर स्थित पीबीआरपी एकेडमी गर्मी की छुट्टियों से पहले बच्चों को तरोताज़ा और आनंदित करने के उद्देश्य से पी बी आर पी अकादमी औरैया में गुरुवार को एक रंगारंग और उल्लासपूर्ण पूल पार्टी का आयोजन किया गया। यह आयोजन विशेष रूप से नर्सरी कक्षा के बच्चों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें मासूम बच्चों ने हर्ष और उत्साह के साथ भाग लिया, कार्यक्रम की शुरुआत रंग-बिरंगे गुब्बारों और सजावटी वस्तुओं से सजे परिसर में बच्चों के स्वागत से हुई। स्कूल के नर्सरी विंग को विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित और आकर्षक रूप में सजाया गया था। छोटे-छोटे पूल्स, वाटर टॉयज़, मिनी स्लाइड्स और बच्चों के पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर्स की उपस्थिति ने पूरे माहौल को और भी जीवंत बना दिया। बच्चों ने संगीत की धुनों पर नृत्य करते हुए पानी में खूब मस्ती की। हर बच्चे ने रंग-बिरंगे स्विमसूट पहनकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आयोजन के दौरान शिक्षकों ने विभिन्न वॉटर गेम्स और एक्टिविटीज़ कराईं, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्कूल परिसर में बच्चों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया था। प्रशिक्षित स्टाफ एवं शिक्षकों की निगरानी में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।विद्यालय के अध्यक्ष डॉ ललित कुमार पाण्डेय और प्रबंधक दिनेश पाण्डेय ने कहा, “आज के व्यस्त शैक्षणिक माहौल में बच्चों को खेल और मनोरंजन का अवसर देना बेहद ज़रूरी है। इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों के सामाजिक और भावनात्मक विकास में सहायक होती हैं। पूल पार्टी के माध्यम से हमने बच्चों को गर्मी से राहत और ढेर सारी खुशियाँ देने की कोशिश की है। अभिभावकों ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल द्वारा किया गया यह प्रयास बच्चों के लिए न केवल आनंददायक है, बल्कि उन्हें एक यादगार अनुभव भी प्रदान करता है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को हल्का जलपान वितरित किया गया। स्कूल प्रशासन ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की रचनात्मक और आनंददायक गतिविधियाँ आयोजित की जाती रहेंगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में एक्टिविटी अध्यापक मीनाक्षी पोरवाल एवं नर्सरी स्टाफ काजल, रोशनी, मुस्कान, रवीना, प्रीति आदि का विशेष योगदान रहा।

 ब्यूरो रिपोर्ट 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close