FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

प्रयागराज यमुनानगर शंकरगढ़ में मातृशक्ति के सम्मान में मनाया गया मातृ दिवस समारोहNews

  * प्रयागराज यमुनानगर शंकरगढ़ में मातृशक्ति के सम्मान में मनाया गया मातृ दिवस समारोह* * शंकरगढ़ के कनक नगर स्थित एम वी कॉन्वेंट स्कूल एंड क...


 

*प्रयागराज यमुनानगर शंकरगढ़ में मातृशक्ति के सम्मान में मनाया गया मातृ दिवस समारोह*

*शंकरगढ़ के कनक नगर स्थित एम वी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम संपन्न हुआ।*


बारा प्रयागराज। शंकरगढ़ क्षेत्र के कनक नगर में एम वी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य और भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की मातृ शक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ, जो क्षेत्र की माताओं द्वारा संपन्न हुआ। बच्चों ने *"गणपति बप्पा मोरया"* गीत के साथ गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की आध्यात्मिक शुरुआत की। इसके बाद नन्हें-मुन्नों ने "तेरी उंगली पकड़ के" गीत पर एक मोहक और भावनात्मक प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति में अभिनव गुप्ता द्वारा गाया गया गीत "आजा सांझ हुई, मुझे तेरी फिकर हुई" ने सबको भावुक कर दिया। वहीं "ओ मां तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है..." गीत पर बच्चों की प्रस्तुति ने सभागार को भावनाओं से भर दिया। बच्चों ने एक नाट्य प्रस्तुति (प्ले) के माध्यम से मातृशक्ति के महत्व को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से दर्शाया, जिसे देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं। माताओं के लिए आयोजित "म्यूजिकल चेयर" टैग ऑफ वार जैसे गेम आयोजित किए गए। विद्यालय के प्रिंसिपल ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं और मातृ दिवस की बधाई देते हुए माताओं की भूमिका को अमूल्य बताया। *विद्यालय के प्रबंधक एवं बारा क्षेत्र के विधायक डॉ. वाचस्पति ने कहा कि "माँ केवल एक रिश्ता नहीं, बल्कि संपूर्ण सृष्टि की जननी है। उसकी ममता, त्याग और तपस्या ही समाज को सही दिशा देती है। ऐसे आयोजन नई पीढ़ी में संस्कार और भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ावा देते हैं।"*।           
उन्होंने अपने शब्दों में विद्यालय की उपलब्धियां व आगे की कार्ययोजना बताई। विद्यालय की चेयरपर्सन आकृति आर्या ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय स्टाफ की तारीफ की। इस अवसर पर एम वी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन प्रगति आर्या, विद्यालय के शिक्षक कृष्णदेव सिंह, अनुभव शर्मा, रंजना अग्रवाल, पूनम निषाद, इंद्रानी दत्ता, आबिद अली, जया लक्ष्मी, स्वाती, विधायक प्रतिनिधि फूल चंद्र पटेल, और विजय कुमार निषाद श्यामू, विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अखिलेश पटेल, सोमनाथ वर्मा, मनोज त्रिपाठी , राजेश सिंह, शिव दयाल, गणेश शंकर, राम जी, बालेंद्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्र योगेंद्र और छात्रा तनु ने किया । समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावकों, शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति रही।

 संवाददाता 

         विजय कुमार मिश्रा 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close