FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

गांव की बेटियाँ भी देश का भविष्य बदल सकती हैं : प्रदीप प्रसाद.

गांव की बेटियाँ भी देश का भविष्य बदल सकती हैं : प्रदीप प्रसाद. चुरचू की डॉली ने रचा शिक्षा में इतिहास झारखंड के सभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ...

गांव की बेटियाँ भी देश का भविष्य बदल सकती हैं : प्रदीप प्रसाद.


चुरचू की डॉली ने रचा शिक्षा में इतिहास झारखंड के सभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में कॉमर्स टॉपर बनीं, विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया सम्मानित.


हजारीबाग/झारखंड


झारखंड के शैक्षणिक इतिहास में एक नया अध्याय तब जुड़ गया जब हजारीबाग जिले के चुरचू गांव की छात्रा डॉली कुमारी ने मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की 12वीं बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में 93.8% अंक प्राप्त कर राज्यभर के सभी 80 सीएम स्कूलों में प्रथम स्थान हासिल किया। अपनी असाधारण उपलब्धि से डॉली ने न केवल स्कूल और जिले का, बल्कि पूरे झारखंड का नाम गौरव से ऊँचा कर दिया है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर मंगलवार को सदर विधायक प्रदीप प्रसाद स्वयं डॉली के घर चुरचू पहुँचे और परिवारजनों के साथ मिलकर इस ऐतिहासिक सफलता की खुशी साझा की। उन्होंने डॉली को पुष्पगुच्छ और मिठाई भेंट कर सम्मानित किया तथा उसे उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा की डॉली ने राज्य के शिक्षा क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह इस बात का प्रतीक है कि गांव की बेटियाँ भी देश की दिशा बदलने का माद्दा रखती हैं। केंद्रीय सरकार ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों की हरसंभव सहायता हेतु प्रतिबद्ध है। डॉली के पिता शंकर प्रसाद मेहता एक साधारण किसान हैं, जो केवल चौथी कक्षा तक पढ़ सके। माँ  पुष्पा देवी एक गृहिणी हैं, जिन्होंने नौवीं तक शिक्षा प्राप्त की। सीमित आर्थिक संसाधनों के बावजूद, परिवार ने डॉली की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी।

डॉली कहती हैं,मैंने सिर्फ मेहनत और लगन पर भरोसा किया। आर्थिक परेशानियाँ थीं, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। यह मेरी नहीं, मेरे माता-पिता और शिक्षकों की भी जीत है। डॉली की ऐतिहासिक सफलता से चुरचू गांव में जश्न का माहौल है। ग्रामीणों ने मिठाइयाँ बाँटीं, और विधायक के आगमन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। डॉली के माता-पिता की आँखों में गर्व के आँसू और मुस्कुराहट दोनों नजर आए।

ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close