FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

मैनपुरीआज पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मैनपुरी के कुशल निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजनNews

  मैनपुरी   संवाददाता प्रदीप सैनी  * आज पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मैनपुरी के कुशल निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया आज 55...




 मैनपुरी

 संवाददाता प्रदीप सैनी 

*आज पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मैनपुरी के कुशल निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया आज 55 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई तथा 04 पत्रावली पर विदा की गई*।                

 दीप्ति पुत्री ब्रजराज सिंह निवासी ग्राम किन्हावर थाना विछवा जनपद मैनपुरी की शादी राजीव कुमार पुत्र श्री बंशीलाल निवासी वीरपुर धरमांगदपु थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी के साथ हिंदू रीति रिवाज से वर्ष 2008 में संपन्न हुई थी दोनों पक्ष आपसी विवाद के कारण चार माह से अलग रह रहे थे दोनों पक्षों को इस केंद्र पर बुलाया गया और समझाया बुझाया गया तो दोनों साथ-साथ रहने को राजी हुए अतः दोनों पक्षों की सहमति से इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आज इस केंद्र से विदा किया गया। 2. सीमा पुत्री श्री रामखिलाड़ी निवासी छत्रपुर पुचकिया थाना जीवनपुर जिला आजमगढ़ की शादी राम खिलाड़ी पुत्र श्री विजयपाल निवासी नगला पाल थाना विछवा जनपद मैनपुरी के साथ 15 दिसंबर 2022 को हिंदू रीति रिवाज से सकुशल संपन्न हुई थी दोनों पक्षों में आपसी विवाद हुआ और इसी विवाद के कारण 8 महीने से अलग-अलग रह रहे थे दोनों पक्षों को इस केंद्र पर चार दिनांक नियत कर बुलाया गया और समझाया बुझाया गया तो दोनों साथ-साथ रहने को राजी हुए अतः दोनों पक्षों की सहमति से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए साथ-साथ विदा किया गया ।
3. नीतू पुत्री श्री प्रमोद कुमार निवासी इटावा से शिवानगर थाना इटावा जनपद इटावा की शादी सचिन पुत्र श्री राकेश कुमार निवासी कुरावली थाना कुरावली जनपद मैनपुरी के साथ 18 जून 2017 को हिंदू रीति रिवाज से सकुशल संपन्न हुई थी दोनों पक्ष आपसी विवाद के कारण एक माह से अलग-अलग रह रहे थे दोनों पक्षों को समझाया गया तो अपने गिले शिकवे दूर कर साथ-साथ रहने को राजी हुए अतः दोनों पक्षों की सहमति से आज इस केंद्र से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए साथ-साथ विदा किया गया । 4 . पूनम उर्फ संध्या पुत्री श्री श्याम वीर निवासी चौखड़ा थाना माँट जनपद मथुरा की शादी सुरजीत पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी अवाखेड़ा थाना नौझील जनपद मथुरा के साथ दिनांक 28 नवंबर 2022 को हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई थी दोनों पक्ष आपसी विवाद के कारण काफी परेशान थे दोनों पक्षों को इस केंद्र पर बुलाया गया समझाया बुझाया गया तो दोनों पक्ष आपसी मनमुटाव दूर करके साथ-साथ रहने को राजी हुए अतः दोनों पक्षों की सहमति से आज इस केंद्र से दोनों पक्षों को साथ-साथ विदा किया गया ।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close