* आईपीएस अधिकारी अजय कुमार मिश्रा बने प्रयागराज रेंज के नए आईजी...* प्रयागराज आईपीएस अधिकारी अजय कुमार मिश्रा को प्रयागराज रेंज का आईजी बना...
*
आईपीएस अधिकारी अजय कुमार मिश्रा बने प्रयागराज रेंज के नए आईजी...*प्रयागराज आईपीएस अधिकारी अजय कुमार मिश्रा को प्रयागराज रेंज का आईजी बनाया गया है। आइए जानते हैं पुलिस के बैकग्राउंड से आने वाले अजय कुमार के बारे में इन्होंने बाराबंकी, बुलंदशहर और बागपत के कप्तान भी बदले गए हैं। इनमें गाजियाबाद के कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा भी शामिल है. गाजियाबाद में बीते दिनों सामने आए कई विवादों के बाद उन्हें प्रयागराज रेंज का आईजी बनाया गया है, आइए हम इनके बारे जानकारी साझा करते हैं अजय कुमार मिश्रा के प्रशासनिक करियर के साथ उनके निजी जीवन के बारे में। प्रयागराज रेंज के आईजी बनाए गए अजय कुमार मिश्रा- इस तबादला सूची में सबसे प्रमुख नाम गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा है. पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा और लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बीच कुछ समय से टकराव चल रहा था, नंद किशोर गुर्जर ने अजय कुमार मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. लखनऊ तक पुलिस कमिश्नर की शिकायत की थी, जिसके बाद अब अजय जी को गाजियाबाद से हटा दिया गया. उन्हें प्रयागराज रेंज का आईजी बनाया गया है। कौन हैं IPS अजय कुमार मिश्रा? इनका जन्म 26 नवंबर 1974 को बलिया में हुआ था. वह बचपन से ही यूपी पुलिस से जुड़े रहे हैं, उनके पिता कुबेर नाथ मिश्रा पूर्व हेड कांस्टेबल थे, अजय कुमार मिश्रा मूलरूप से यूपी के बलिया के रहने वाले है लेकिन उनका ज्यादातर समय वाराणसी में ही बीता. वाराणसी उनके पिता की मुख्य पोस्टिंग थी. अजय मिश्रा हमेशा से पुलिस अधिकारी बनना चाहते थे, ने उसी समय सिविल सेवा परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की, जब उनके पिता यूपी पुलिस से सेवानिवृत्त हुए थे, उन्हें 2016 और 2021 दोनों में प्रमोशन मिला, जिससे 2021 तक वे आईजी के पद पर पहुंच गए। अजय जी के पास लंबा प्रशासनिक अनुभव भी है। मिश्रा जी उन्होंने यूपी के कई जिलों में सेवाएं दी हैं. इससे पहले एसएसपी कानपुर, एसएसपी वाराणसी, एसपी सुल्तानपुर, एसपी बागवत और एसपी एटीएस रह चुके हैं. अजय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान सात सालों तक इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में रहे हैं, मिश्राजी को अक्टूबर 2016 में डीआईजी बनाया गया था. साल 2021 में उन्हें आईजी के रूप में पदोन्नत किया गया, आईपीएस अधिकारी ने आतंकवाद निरोधी दस्ते के पुलिस अधीक्षक का पद भी संभाला है।
संवाददाता
विजय कुमार मिश्रा
No comments