FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

NMLपरियोजना द्वारा महटीकरा विद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन

NMLपरियोजना द्वारा  महटीकरा विद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन  Barkagaon   बड़कागांव बच्चों के स्वस्थ जीवन और अच्छे स्वास्थ्य व्यव...


NMLपरियोजना द्वारा  महटीकरा विद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन 

Barkagaon 

बड़कागांव बच्चों के स्वस्थ जीवन और अच्छे स्वास्थ्य व्यवहार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से NML पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महटीकरा में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। यद्यपि विश्व स्वास्थ्य दिवस हर वर्ष 7 अप्रैल को मनाया जाता है, किंतु विद्यालय में लगातार छुट्टियों के कारण इस वर्ष यह कार्यक्रम 16 अप्रैल को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. निधि ने विद्यार्थियों को स्वच्छता और व्यक्तिगत साफ-सफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि हर रविवार नाखून काटना, साफ कपड़े पहनना, बालों और शरीर की सफाई रखना, शौच के बाद और भोजन से पहले हाथ धोना जैसी आदतें हमारे स्वास्थ्य के लिए कितनी जरूरी हैं।

कुछ बच्चों ने मंच पर आकर अपनी रोज़मर्रा की अच्छी आदतों को साझा किया, जिससे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिली। कार्यक्रम में विद्यालय के कुल 155 विद्यार्थी, शिक्षकगण और प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों को स्वास्थ्य किट वितरित की गई, जिसमें टूथपेस्ट, ब्रश, जीभी, डेटॉल साबुन और नेल कटर शामिल था। किट पाकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए और उन्होंने यह संकल्प लिया कि वे हमेशा स्वच्छता का पालन करेंगे और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएंगे।

यह पहल NML पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना की समुदाय के समग्र विकास और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close